महायुति के खिलाफ राष्ट्रवादी कांग्रेस हुई एकजुट

पिंपरी। संवाददाता – पिंपरी विधानसभा चुनाव क्षेत्र का गढ़ वापस हासिल करने के लिए महायुति के खिलाफ राष्ट्रवादी कांग्रेस के सभी नेता, मौजूदा व भूतपूर्व नगरसेवक एकजुट हो गए हैं। यहां से महागठबंधन के प्रत्याशी व पिंपरी विधानसभा के प्रथम विधायक अण्णा बनसोडे को जिताने के पार्टी के सभी नेताओं ने एकजुट होकर कमर कस ली है। ज्ञात हो कि सन 2014 के विधानसभा चुनाव में अण्णा बनसोडे को मात्र 2235 वोटों से हारना पड़ा और राष्ट्रवादी का यह गढ़ शिवसेना के कब्जे में चला गया। अब शिवसेना के कब्जे में गए अपने इस गढ़ को हर हाल में वापस पाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।

काँग्रेस के शहराध्यक्ष सचिन साठे ने कल ही बनसोडे को समर्थन देने की घोषणा की है, जिससे राष्ट्रवादी की ताकत दूनी हो गई है। बीती शाम बनसोडे के प्रचारार्थ पिंपरीगांव इलाके में प्रचार फेरी निकाली गई और मतदाताओं से राष्ट्रवादी को जिताने की अपील की गई। इसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस के शहराध्यक्ष संजोग वाघेरे, पूर्व महापौर योगेश बहल, मंगला कदम, विपक्षी नेता नाना काटे, पूर्व उपमहापौर प्रभाकर वाघेरे, वरिष्ठ नगरसेवक डब्बू आसवानी, उषा वाघेरे, निकिता कदम, पीसीएमटी के भूतपूर्व सभापति संतोष कुदले, पूर्व नगरसेविका मीना नाणेकर, शांती सेन, श्रीरंग शिंदे, शामाताई शिंदे, प्रसाद शेट्टी, ऋषिकेश वाघेरे, संतोष वाघेरे, चिंधाजी गोलांडे, आनंदा उर्फ अण्णा कापसे, चंद्रकांत गव्हाणे, दत्तोबा नाणेकर, अमरजित यादव आदि शामिल थे।