पिंपरी में राष्ट्रवादी कांग्रेस ने रोका हाइवे

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन- महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक के कथित घोटाले के आरोप तले राष्ट्रवादी कांग्रेस के हाइकमान शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार समेत 70 अन्य लोगों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताकर राष्ट्रवादी ने बुधवार को पूरे राज्य में आंदोलन किया। इस कड़ी में पार्टी की पिंपरी चिंचवड़ इकाई के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने आज दोपहर पिंपरी चौक में पुणे- मुंबई हाइवे पर रास्ता रोका। इसके साथ ही यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका गया। यहां वडगांव मावल में राष्ट्रवादी द्वारा तहसील कार्यालय तक निषेध मोर्चा निकाला गया। इसके साथ ही राष्ट्रवादी ने कल (गुरुवार) मावल बंद का ऐलान किया है। इसकी जानकारी पार्टी की मावल तालुका इकाई के अध्यक्ष बबनराव भेगडे ने किया।

पिंपरी चौक में डॉ बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक के पास प्रदर्शन आंदोलन करने के बाद राष्ट्रवादी के कार्यकर्ताओं का हुजूम पुणे- मुंबई हाइवे पर उतर आया। बीच राह में बैठकर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अपने आलाकमान के समर्थन और केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। ‘महाराष्ट्र की शान शरद पवार’, ‘युवाओं की शान शरद पवार’, ‘महाराष्ट्र की जनता की एक ही पुकार शरद पवार..शरद पवार…भाजप सरकार पवार साहब से डरती है, इसलिए ईडी को आगे करती है’, ‘डर गये डर गये मोदी डर गये..’ जैसी नारेबाजी से पूरा इलाका गूंज उठा। करीबन पौने घन्टे तक राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता, नगरसेवक व कार्यकर्ता हाइवे पर जमे रहे। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने उन्हें काफी समझाने की कोशिश की मगर कोई असर नहीं हुआ।
रास्ता रोको के बाद सभी कार्यकर्ता डॉ बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक के पास पहुंचे और यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया। इसके बाद वे नारेबाजी करते हुए खरालवाड़ी स्थित पार्टी कार्यालय चले गए। हालांकि तब तक पूरे हाइवे की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई। चारों दिशाओं में वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। पुलिस ने करीबन आधा- पौने घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैफिक सुचारू बनाने में सफलता प्राप्त की। इस आंदोलन में पिंपरी चिंचवड़ राष्ट्रवादी काँग्रेस शहराध्यक्ष संजोग वाघेरे, कार्याध्यक्ष प्रशांत शितोले, विपक्षी दल के नेता नाना काटे, राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस अध्यक्षा वैशाली कालभोर, पूर्व महापौर मंगला कदम, नगरसेविका अनुराधा गोफणे, उषा वाघेरे, डॉ वैशाली कालभोर, पूर्व विपक्षी नेता दत्ता साने, नगरसेवक मयूर कलाटे, राहूल भोसले, राजू मिसाल, मोरेश्वर भोंडवे, शेखर ओव्हाल, प्रवीण भालेकर, प्रभाकर वाघेरे, अतुल शितोले, फजल शेख, विजय लोखंडे, आनंदा यादव, कविता खराडे, सुनील गव्हाने आदि समेत पार्टी के नेता, नगरसेवक, पदाधिकारी, कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।

visit : punesamachar.com