राष्ट्रवादी कांग्रेस के विधायक के नाम से मांगी जा रही रंगदारी

पुणे। सँवाददाता – पुणे के वडग़ांव शेरी विधानसभा चुनाव क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस के विधायक सुनील टिंगरे के नाम से फोन कर उनके निर्वाचन क्षेत्र के बिल्डरों, उद्योगपतियों व संस्थाओं से रंगदारी मांगी जा रही है। जिन नँबरों से फोन कर रंगदारी मांगी जा रही है, ट्रू कॉलर (मोबाइल नँबर धारक पता करनेवाले ऐप) पर ‘एमएलए सुनील टिंगरे’ नाम आ रहा है। इससे लोग झांसे में आ जा रहे हैं कि वाकई में फोन विधायक टिंगरे ने ही किया है। इस जानकारी का खुलासा खुद विधायक महाशय ने किया है औऱ उन्होंने इसकी रिपोर्ट भी पुणे के विश्रांतवाडी पुलिस थाने में दर्ज कराई है।
असल में विधायक सुनील टिंगरे के नाम से मोबाइल कॉल करनेवाले ने एक ऐसे बिल्डर से रंगदारी मांग ली, जो खुद उन्हें अच्छे से जानता है। बिल्डर के मोबाइल फोन में रहे ट्रू कॉलर ऐप में उन्हें आया हुआ कॉल एमएलए सुनील टिंगरे के नाम से नजर आया। बिल्डर ने विधायक को फोन कर इसकी जानकारी दी तब यह मामला सामने आया कि कोई उनके नाम का दुरुपयोग कर बिल्डरों, उद्यो8व अन्य संस्थाओं से रंगदारी मांग रहा है। इसके बाद बिना समय गंवाए विधायक सुनील टिंगरे ने विश्रांतवाडी पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि अगर उन्हें भी उनके नाम से फोन आया हो तो वे सीधे पुलिस से संपर्क करें।