राष्ट्रवादी कांग्रेस ने किया पिंपरी चिंचवड़ बंद का ऐलान

पिंपरी: समाचार ऑनलाइन – महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक के कथित घोटाले के आरोप तले राष्ट्रवादी कांग्रेस के हाइकमान शरद पवार और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत 70 अन्य लोगों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताकर राष्ट्रवादी ने बुधवार को पूरे राज्य में आंदोलन किया। इस कड़ी में पार्टी की पिंपरी चिंचवड़ इकाई ने कल (गुरुवार) पिंपरी चिंचवड़ शहर बंद का ऐलान किया है। यहां मावल तालुका इकाई ने भी कल मावल बंद का ऐलान किया है।
पिंपरी चिंचवड़ शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में कहा गया है कि, महाराष्ट्र भर में शरद पवार के तूफानी दौरों ने भाजपा की नाक में दम कर दिया है। इससे भाजपा के लिए खतरा बढ़ सकता है, यह ध्यान में आने के बाद ईडी ने कथित बैंक घोटाले में शरद पवार का नाम जबरन घुसेड़ा है। भाजपा के खिलाफ कोई कुछ न बोल सके इसके लिए इस तरह की हुक़ूमशाही चलाई जा रही है। आम जनता, उद्यमी, व्यवसायी, व्यापारी भयभीत रहे इसके लिए यह साजिश रची गई है। इसके जरिए लोगों में संदेश देने की कोशिश की गई है कि भाजपा के खिलाफ कोई कुछ बोलेगा तो उसकी आवाज इस तरह से दबा दी जाएगी, फिर चाहे वो शरद पवार क्यों न हो।
पुणे, पिंपरी चिंचवड शहर में आईटी पार्क, उद्योग, कारखाने, ऑटोमोबाईल सेक्टर की बुनियाद रखने में शरद पवार का योगदान पूरा महाराष्ट्र जानता है। नेताओं की भांति आमजनों को डराने के लिए भाजपा पुलिस और दूसरी यंत्रणाओं के जरिये दबाव लाने में जुटी है। इस हुक़ूमशाही का विरोध लोकशाही के तरीके से करने और ऐसी प्रवृत्तियों का निषेध करने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस द्वारा कल पिंपरी चिंचवड़ बन्द का ऐलान किया गया है। इसमें शहर के आमजन, स्कूल, कॉलेज, उद्यमी, व्यापारी, व्यवसायी सभी शामिल होकर बन्द का समर्थन करें, यह अपील इस विज्ञप्ति के जरिए की गई है। पिंपरी चिंचवड़ की भांति राष्ट्रवादी कांग्रेस की मावल इकाई ने भी कल मावल बन्द का ऐलान किया है।

visit : punesamachar.com