National War Memorial | नेशनल वॉर मेमोरियल में 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

पुणे (Pune News) : 75वां स्वतंत्रता दिवस (Independence day) के मौके पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (National War Memorial), दक्षिणी कमान पुणे (Southern Command Pune) में भारतीय वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई।

 

15 अगस्त को पुणे (Pune) के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (National War Memorial) में आयोजित एक भव्य समारोह में, ब्रिगेडियर आरआर कामथ (Brigadier RR Kamath), स्टेशन कमांडर पुणे (Station Commander Pune) ने भारतीय सेना (Indian Army) के वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने देश की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करते हुए कर्तव्य निर्वाह में सर्वोच्च बलिदान दिया।

राष्ट्र वर्तमान में चल रहे COVID-19 महामारी के कारण इस वर्ष समारोह धूमधाम से नहीं मनाया गया। पुष्पांजलि समारोह में पुणे स्टेशन (Pune Station) के चयनित सैन्य कर्मियों ने भाग लिया।

 

 

 

—————————————————————————————————————-

 

Pune Railway Division | पुणे रेल मंडल पर धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस

पुणे (Pune News) : पुणे रेल मंडल (Pune Railway Division) के सभी स्टेशनों, डिपो तथा विभिन्न कार्यालयो में स्वतंत्रता दिवस (Independence day) हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य आयोजन पुणे (Pune) में ताडीवाला रोड स्थित रेलवे इन्स्टिट्युट (Railway Institute) के प्रांगण पर किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक रेणु शर्मा (Divisional Railway Manager Renu Sharma) द्वारा ध्वजारोहण किया गया। रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force), सेंट जॉन एम्बुलेन्स (St. John’s Ambulance), स्काउट एन्ड गाईड दस्तों, सिविल डिफेन्स द्वारा सलामी दी गई। मंडल रेल प्रबन्धक (Pune Railway Division) ने परेड़ का निरीक्षण किया। उन्होने मण्डल की उपलब्धियों तथा चल रहे विकास कार्यों पर विस्तृत रुप से प्रकाश डाला ।

 

Deccan Queen Express | डेक्कन क्वीन में विस्टाडोम कोच का पहला रन हाउसफुल