शहीद सैनिक ‘औरंगजेब` के दोनों भाई सेना में शामिल हुए ; बदला लेने का किया निश्चय

नई दिल्ली : वृत्तसंस्था – जम्मू कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए औरंगजेब के दोनों भाई भारतीय सेना में शामिल हो गए है । पिछले वर्ष 14 जून को औरंगजेब का अपहरण करने के बाद उनकी आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी । अब औरंगजेब के भाई मोहम्मद तारिक और मोहम्मद शब्बीर सेना में भर्ती हो गए है । सेना में भर्ती होने के बाद शब्बीर ने कहा, अपने प्रदेश और देश की सेवा और भाई का बदला लेने के लिए मैं सेना में शामिल हुआ हूं ।

मेरे बेटे को धोखे से मारा गया
औरंगजेब के पिता ने इस संबंध में कहा, मेरे बेटे को आतंकवादियों ने धोखे में मार डाला। अगर उसने लड़ते हुए मौत को प्राप्त किया होता तो मुझे दुःख नहीं होता। लेकिन धोख़ा देकर उसकी हत्या कर दी गई । अब मेरे दोनों बेटे भारतीय सेना में शामिल हो गए है ।मेरे बेटे की हत्या करने वालों से मुझे खुद लड़ना था । लेकिन अब मेरे दोनों बेटे औरंगजेब की हत्या का बदला लेंगे।

भाई की हत्या का बदला लूंगा
औरंगजेब के छोटे भाई तारिक ने कहा कि इस तरह से मेरे भाई ने देश के लिए जान दिया और रेजीमेंट का नाम ऊंचा किया उसी तरह से मैं अच्छा काम करूंगा और भाई की हत्या का बदला लूंगा। मैं देश के लिए जान दूंगा लेकिन पीछे मुड़कर नहीं देखूंगा। शब्बीर ने कहा, भाई की हत्या का बदला लेने के लिए मैं सेना में शामिल हुआ हूं । मैं अपने भाई और पंजाब रेजीमेंट का नाम रोशन करुंगा।