नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के बोर्ड की सोमवार को बैठक

चेन्नई, 19 जनवरी (आईएएनएस)| कोलकाता स्थित सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने सोमवार को अपने निदेशक मंडल की बैठक बुलाई है। इस बैठक से पहले शुक्रवार को दिल्ली में दो अन्य सरकारी स्वामित्व वाली सामान्य बीमा कंपनियों- ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के निदेशक मंडलों की बैठक हो चुकी है।

केंद्र सरकार ने पहले सभी तीन बीमा कंपनियों को एक ईकाई में विलय करने का प्रस्ताव दिया था।

इस क्षेत्र में बड़े संघ के नेतृत्वकर्ता ने आईएएनएस से कहा कि तीनों कंपनियों के विलय को हरी झंडी देने के लिए बोर्ड की बैठक शॉर्ट नोटिस पर की जा रही है।

जनरल इंश्योरेंस इंप्लाइज ऑल इंडिया एसोसिएशन के महासचिव के. गोविदन ने आईएएनएस से शुक्रवार को कहा कि यूनाइटेड इंडिया और ओरियंटल इंश्योरेंस के निदेशक मंडल की बैठकें विलय को मंजूरी देने के लिए हुई थीं। इसी तरह से बोर्ड ऑफ नेशनल इंश्योरेंस उसी उद्देश्य के लिए सोमवार को बैठक करेगा।

उद्योग के एक अन्य अधिकारी ने भी इस घटनाक्रम की पुष्टि की और नाम गोपनीय रखने की शर्त पर आईएएनएस से कहा, “यह घटनाक्रम वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के संसद में बजट पेश करने से दो सप्ताह पहले हुआ है।”

यूनाइटेड इंडिया के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) गिरीश राधाकृष्णन व ओरियंटल इंश्योरेंस के सीएमडी ए.वी. गिरिजा कुमार आईएएनएस के कई बार के प्रयास के बाद भी टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे।

दूसरी तरफ नेशनल इंश्योरेंस के सीएमडी तजिंदर मुखर्जी ने आईएएनएस के संपर्क करने पर टिप्पणी से इनकार कर दिया।