हिना भट्ट आर्ट वेंचर्स द्वारा 10 दिसंबर को पुणे में राष्ट्रीय कला शिविर- प्रणव का आयोजन

समाचार ऑनलाइन – पुणे में हिना भट्ट आर्ट वेंचर्स की ओर से राष्ट्रीय कला शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 5 दिनों तक चलने वाले इस अनोखे वर्कशॉप में पूरे भारत के प्रतिष्ठित कलाकार एक छत के नीचे मौजूद होंगे, जहां वे अनुकूल एवं प्रेरक माहौल में कला का प्रदर्शन करेंगे। 10 से 15 दिसंबर 2019 के बीच चिन्मय विभूति, कोलवण, पुणे में राष्ट्रीय कला अभियान देखने लायक होगा। 14 दिसंबर को कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे, साथ ही प्रदर्शित की जाने वाली विभिन्न प्रकार की कलाओं के घटकों पर दर्शकों से बातचीत भी करेंगे।

हिना भट्ट आर्ट वेंचर्स हमेशा से कला, कलाकारों तथा समुदाय से उनके संबंधों को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहा है। सुनियोजित तथा अच्छी तरह व्यवस्थित प्रक्रियाओं एवं चैनलों के साथ, यह वेंचर कलाकारों के साथ-साथ जिस समुदाय तक उनकी कला पहुंचती है, उसे भी लाभान्वित करना चाहता है। 10 दिसंबर, 2019 को सुबह 11.00 बजे इसका उद्घाटन होगा, तथा इस अवसर पर डॉ. अर्चना जैन, कला विशेषज्ञ; अर्पितारानी सेनगुप्ता, कलाकार एवं कला इतिहासकार; प्रकाश घडगे, सुप्रसिद्ध कलाकार; तथा मिलिंद मुलिक, प्रख्यात कलाकार कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।

कार्यक्रम का विवरण:

तिथि- 10 – 15 दिसंबर, 2019
आयोजन स्थल: चिन्मय विभूति, कोलवण, पुणे भाग लेने वाले कलाकार – वासुदेव कामथ, मिलिंद मुलिक, प्रकाश घडगे, अर्पितारानी सेनगुप्ता, रावसाहेब गुरव, अमित दत्त, इंदु त्रिपाठी, सुब्रमण्यम गोपालस्वामी, हिना भट्ट, वसंत राव, एम. राम सुरेश, राजकुमार स्थबाथी, रामचंद्र खरबतमल, पराग बोरसे, कंदन जी., विल्सन सूजा, स्याम भरत यादव, गुरु किंकर धंग, आशीष पांडे, विजय जोशी, श्रीकांत कदम, भारती त्रिवेदी, हृषिकेश बिस्वाल, राम डोंगरे, अंशु पंचोली, आदि विशाल, धीरज यादव, हर्षदा तिवारी, कंचन वर्मा तथा प्रेम आवले

visit : punesamachar.com