मराठी व्यक्ति लेफ्टिनेंट जनरल एम एम नरवणे नए सेना उप प्रमुख बने

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन – भारतीय सेना में उप प्रमुख पद पर मराठी व्यक्ति की नियुक्ति हुई है । ईस्टर्न आर्मी कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवणे को सेना में उप प्रमुख पद पर नियुक्त किया गया है । वर्तमान उप प्रमुख देवराज अंबु 31 अगस्त को रिटायर हो रहे है । उनकी जगह पर एम एम नरवणे को मौका मिला है।

नरवणे 37 वर्षों से भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे है । इससे पहले उन्होंने इन्फैंट्री ब्रिगेड का नेतृत्व किया था । जम्मू कश्मीर में घुसपैठियों को बाहर करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

एम एम नरवणे की जगह लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान की नियुक्ति की गई है ।पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाक अधिकृत कश्मीर में एयर स्ट्राइक किया था ।बालाकोट मुहीम में भी चौहान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

सेना प्रमुख पद के लिए नरवणे को मौका
वर्तमान सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत तीन वर्ष के कार्यकाल के बाद दिसंबर महीने में रिटायर हो जायंगे। इस लिए सेना प्रमुख पद को लेकर एम एम नरवणे और सेना के उत्तरी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह का नाम चर्चा में है । एम एम नरवणे की अगर नियुक्ति होती है तो उनके रूप में मराठी व्यक्ति का सेना प्रमुख पद पर चयन होगा।

कौन है मनोज नरवणे
* मनोज नरवणे मूल रूप से पुणे से है. राष्ट्रीय सुरक्षा संस्थान (एनडीए) के पूर्व छात्र है ।
* एनडीए से ट्रेनिंग पाने के बाद देहरादून के इंडियन मिलिट्री अकादमी में भी ट्रेनिंग ली।
* जून 1980 में 7 सिख लाइट इंफ्रैंट्री के जरिये सेना में शामिल हुए।
* सेना की लंबी सेवा में उन्होंने आसाम राइफल्स के महानिरीक्षक जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय राइफल्स के प्रमुख पद की जिम्मेदारी संभाली।
* म्यांमार म उन्होंने भारत में डिफेंस एक्सपर्ट के रूप में काम किया।
* कुछ महीने पहले सेना ट्रेनिंग कमांड के प्रमुख पद के तौर पर कोलकाता में पूर्व कमांड के प्रमुख पद की जिम्मेदारी दी गई थी । इसके बाद उन्हें भारतीय सेना के उप प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है।
* बिपिन रावत की जगह उनकी नियुक्ति होने की संभावना है ।