नाथूराम गोडसे राष्ट्रवादी थे : भाजपा विधायक

इंदौर : समाचार ऑनलाईन – मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक और पार्टी की प्रदेश इकाई की उपाध्यक्ष उषा ठाकुर ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को बुधवार को राष्ट्रवादी करार दिया है।

ठाकुर ने बुधवार को एक संवाददाता द्वारा नाथूराम गोडसे को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, “गोडसे राष्ट्रवादी थे। मैं यह मानती हूं कि कोई व्यक्ति जीवन भर देश की चिंता करता रहे, और क्या काल परिस्थिति रही होगी, जो उन्होंने ऐसा निर्णय लिया कि गोली चलाना पड़ी।”

ठाकुर के इस बयान पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा, “ठाकुर के इस बयान से साबित हो गया है कि भाजपा गोडसे की विचारधारा पर चलने वाली पार्टी है। ठाकुर ने गोडसे को राष्ट्रवादी बताकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पूरी पार्टी का मजाक उड़ाया है।”

ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव के दौरान भोपाल संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने गोडसे को देशभक्त करार देते हुए कहा था, “नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे। गोडसे को आतंकवादी कहने वाले लोग स्वयं के गिरेबान में झांककर देखें। बाद में विवाद बढ़ने पर प्रज्ञा को अपने बयान पर माफी मांगना पड़ी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रज्ञा ठाकुर के बयान की आलोचना करते हुए कहा था कि वह प्रज्ञा को माफ नहीं कर सकेंगे।”