Nashik Oxygen Leak : नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक, अब तक 22 लोगों की मौत

नासिक : राज्य में कोरोना का कहर जारी है। मरीजो की संख्या बड़ी तेजी से बढ रही है। सैंकड़ो मरीज वेंटीलेटर, ऑक्सीजन पर हैं। ऐसे में नासिक में आधा घंटा ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित रहा, जिस कारण 22 मरीजों के मौत की जानकारी मिल रही है।
यह घटना नासिक मनपा के जाकिर हुसैन हॉस्पिटल में घटी है। जहां अचानक ऑक्सीजन टैंक से ऑक्सीजन लीक होने की वजह से पूरे अस्पताल परिसर में धुआं ही धुआं हो गया। इस अस्पताल में 171 मरीज ऑक्सीजन पर हैं और 67 मरीज वेंटीलेटर पर हैं। ऑक्सीजन टैंक लीक होने के बाद आधे घंटे के लिए ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित हुई। इस दौरान 22 मरीजो के मौत की प्राथमिक जानकारी आई है।

एक ओर कोरोना के बढ़ते केस के बीच महाराष्ट्र के कई जिलों में ऑक्सीजन की भारी कमी है। इसकी वजह से आए दिन मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। वही दूसरी ओर ऑक्सीजन आपूर्ति न होने के कारण 22 मरीज मारे गए।