सब कुछ बेचने में लगे हैं नरेंद्र मोदी, शायद ताजमहल भी बेच दें : राहुल गांधी

 नई दिल्ली, 4 फरवरी : एक बार फिर से दिल्ली विधानसभा के चुनावी समर में भारी ठंड में राजनीतिक जमीन काफी गर्म हो गई है. मंगलवार को राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि वे सब बेचने में लगे हैं.

शायद ताजमहल भी बेच दें.
जंगपुरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आजकल बीजेपी के नेता देशभक्ति की बात करते हैं. सुबह-शाम पाकिस्तान-पाकिस्तान करते रहते हैं. आप मुझे एक नेता बताओं जो पाकिस्तान जाकर हिंदुस्तान का नारा लगाने का दम रखता हो.
उन्होंने कहा कि बीजेपी हो या आम आदमी पार्टी हो, इनके द्वारा काम नहीं होता सिर्फ मार्केटिंग की जाती है. 24 घंटे आपका ही पैसा लेकर आपके सामने मार्केटिंग करते हैं. उन्होंने कि मोदी जी ने कहा था कि 2 करोड़ युवाओं को हर साल नौकरी देंगे, मिला क्या.

गब्बर सिंह टैक्स कौन लाया.

उन्होंने हाल ही में पेश किए गए बजट पर कहा कि वित्त मंत्री यह कहने को ही तैयार नहीं है कि उन्होंने कितने युवाओं को रोजगार दिलाया. सिर्फ खोखला भाषण. न युवाओं के लिए कुछ न किसानों के लिए कुछ. डेढ़ लाख करोड़ रुपए का कॉर्पोरेट टैक्स माफ कर दिया गया. साढ़े तीन लाख करोड़ सिर्फ 15 लोगों का ही माफ कर दिया गया0
मेक इन इंडिया स्कीम पर निशाना साधते हुए कहा कि फ्रांस, इटली, जापान, अमेरिका सबने अपनी कंपनियों को चीन भेजा. आज वहीं देश घबराए हुए है. वो हिंदुस्तान की ओर देख रहे हैं. वह हिंदुस्तान से सवाल कर रहे हैं कि क्या आप चीन का मुकाबला कर सकते हो? क्या आप मेड इन इंडिया कर सकते हो? मोदी जी ने अच्छा नारा दिया, मेक इन इंडिया मगर एक फैक्ट्री नहीं लगाई.

पूरा का पूरा बेच देंगे

राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि इंडियन ऑयल, एयर इंडिया, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, रेलवे, एनर्जी, लाल किला तक बेच दिया, शायद ताजमहल भी बेच दे और पूरी दुनिया पूछ रही है कि हिंदुस्तान मेड इन इंडिया कर सकता है या नहीं.