Narayangaon Crime | पड़ोसी से परेशान होकर महिला ने की आत्महत्या, नारायणगांव के दुशिंग परिवार के 5 लोगों की गिरफ्तारी से मची खलबली

पिंपरी (Pimpri News) : पड़ोसी के झगड़े से परेशान (Narayangaon Crime) होकर एक महिला ने कुएं में कूद कर आत्महत्या (Suicide) कर ली। यह घटना नारायणगाव (Narayangaon Crime) की है। महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में नारायणगांव पुलिस (Narayangaon Police) ने पास में रहनेवाले 5 लोगों पर एफआईआर (FIR) दर्ज किया है। आरोपी को बुधवार शाम गिरफ्तार किया गया है। नारायणगाव के एक परिवार के पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) किया है।

 

अनिता संभाजी पडवल (Anita Sambhaji Padwal) (नि. अष्टविनायक रेसिडेंसी, खोदड रोड, नारायणगाव) आत्महत्या करनेवाली महिला का नाम है। अनिता को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने राहुल गंगाधर दुशिंग (Rahul Gangadhar Dushing), रुपाली राहुल दुशिंग (Rupali Rahul Dushing), प्रवीण गंगाधर दुशिंग (Praveen Gangadhar Dushing), गंगाधर भागाजी दुशिंग (Gangadhar Bhagaji Dushing) (सभी नि. अष्टविनायक रेसिडेंसी, खोडद रोड, नारायणगाव) को गिरफ्तार किया है।

 

पुलिस द्वारादई गई जानकारी के अनुसार आरोपी व मृतक अनिता पडवल अष्टविनायक रेसिडेंसी (Ashtavinayak Residency) में एक दूसरे के पड़ोस में रहते हैं। अनिता को हमेशा ताना मारकर आरोपी मानसिक रूप से परेशान करते थे। लड़ाई में अरोपी ने उसे गाली दी थी और मारपीट भी की थी। पड़ोसी हमेशा परेशान करते थे इसलिए अनिता ने आत्महत्या (Suicide) कर ली, ऐसी चिट्ठी लिख कर पाते खैरे मला स्थित कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। बुधवार दोपहर उसका शव बाहर निकाला गया।

 

इस मामले में विशाल संभाजी पडवल (Vishal Sambhaji Padwal) द्वारा दी गई शिकायत पर एफआईआर दर्ज किया गया। शाम को आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

 

आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक पृथ्वीराज ताटे (Prithviraj Tate) के मार्गदर्शन में फौजदार गुलाबराव हिंगे पाटिल (Gulabrao Hinge Patil) कर रहे हैं।

 

Pune Crime | होटल ‘गारवा’ के मालिक रामदास आखाडे के हत्या मामले में 19 साल की ‘काजल’ गिरफ्तार

Pune Crime | ‘कलेक्टर’ बनकर ‘अनिता’ ने लगाया कई लोगों को ‘चुना’, पुणे जिला अधिकारी कार्यालय में महिला एजंट गिरफ्तार