Narayan Rane | नारायण राणे के खिलाफ पिंपरी चिंचवड़ में जोरदार आंदोलन

पिंपरी (Pimpri News), संवाददाता। शिवसेना प्रमुख व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) को लेकर आपत्तिजनक बयान देनेवाले केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता नारायण राणे (Narayan Rane) के खिलाफ पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad News) और लोनावला में जनआंदोलन किया गया। पिंपरी चौक में शिवसैनिकों ने नारायण राणे (Narayan Rane) की फोटो पर चप्पलें बरसाते हुए ‘मुर्गी चोर हाय हाय’ के नारे लगाए। शिवसेना शहर प्रमुख एड्. सचिन भोसले  (Sachin Bhosle) ने पुलिस आयुक्त कार्यालय (Police Commissioner’s Office) में नारायण राणे के खिलाफ शिकायत दी।
शिवसेना प्रमुख एवं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के विषय में राणे द्वारा दिए गए आपत्तिजनक भाषण (offensive speech) को लेकर शिवसैनिकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। पिंपरी स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक चौक (Dr. Babasaheb Ambedkar Memorial Chowk) में शिवसेना (Shiv sena) शहर प्रमुख एड्. सचिन भोसले, पूर्व विधायक एड्. गौतम चाबुकस्वार, सह संपर्क प्रमुख योगेश बाबर, महिला आघाड़ी प्रमुख वैशाली सूर्यवंशी के नेतृत्व में ‘मुर्गी चोर’ के खिलाफ किए गए इस आंदोलन के अंतर्गत राणे की फोटो पर चप्पलें बरसाते हुए शिवसैनिकों ने नारेबाजी के साथ कुछ देर ‘रास्ता रोको’ आंदोलन (Protest) भी किया।
शिवसेना भोसरी विभाग (Shiv Sena Bhosari Department) द्वारा केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Union Minister Narayan Rane) के खिलाफ भोसरी एमआईडीसी पुलिस थाने (Bhosari MIDC Police Station) में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शिवाजी गवारे (Senior Police Inspector Shivaji Gaware) को आवेदन दिया। यहां शिवसेना जिला उप प्रमुख नीलेश मुटके, मजदूर नेता इरफान सैयद, शहर संगठक तुषार सहाने, युवा सेना जिलाधिकारी सूरज लांगडे, शहर उप प्रमुख अनिल सोमवंशी, राहुल गवली, कुणाल तापकीर, परशुराम आल्हाट, राहुल भोसले, रावसाहेब थोरात, दादा नरले, विश्वनाथ टेमगिरे, संदीप टोके, प्रदीप चव्हाण, नितिन बोंडे, राजेंद्र खोसे, विशाल लांडगे, कैलाश नेवासकर, दत्ता भालेराव, संतोष वरे, राहुल गरड़, किशोर सवाई, अमित शिंदे, शरद हुले, गौरव असरे एवं राहुल पिंगले आदि उपस्थित थे।
युवासेना द्वारा पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश (Police Commissioner Krishna Prakash) के पास केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। यहां शहर युवा अधिकारी विश्वजीत बारणे, समन्वयक रूपेश कदम, विधानसभा क्षेत्र अधिकारी माऊली जगताप, नीलेश हाके, उपशहर युवा अधिकारी राजेंद्र तरस, युवती अधिकारी प्रतीक्षा घुले आदि उपस्थित थे।
शिवसेना (Shiv sena) की ओर से लोनावला के द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज चौक में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की फोटो पर ‘जूते मारो’ आंदोलन किया गया और राणे की फोटो का दहन भी किया गया। शहर प्रमुख बालासाहेब फाटक (Balasaheb Phatak) ने लोनावला पुलिस स्टेशन (Lonavala Police Station) मे शिकायत भी दर्ज कराई।

यहां शिवसेना के मावल तहसील प्रमुख राजेश खांडभोर, जिला उपप्रमुख शरद हुलावले, तहसील उपप्रमुख गबलू ठोंबरे, लोनावला शहा उपप्रमुख संजय भोईर, सुरेश गायकवाड़, अंकुश देशमुख, महिला आघाड़ी की समन्वयक शादान चौधरी, महिला आघाड़ी की उपसंगठिका मनीषा भांगरे, नगरसेविका सिंधु परदेशी, विशाल हुलावले, नितिन देशमुख, जयवंत दलवी, युवा सेना तहसील अधिकारी तानाजी सूर्यवंशी, कैलाश पडवल, कालूराम हुलावले, भगवान देशमुख, काशीनाथ देशमुख, सरपंच सुनील येवले, सुभाष येवले, सुभाष खोले, बालासाहेब येवले, विनायक हुलावले व ओंकार फाटक आदि उपस्थित थे।

 

 

Pune Coronavirus Update | पुणे में अभी भी हैं खतरा बरकरार

Delta Plus Variant | चिंता कायम ! राज्य में डेल्टा प्लस के मरीज बढ़े