Narayan Rane | अजित पवार को लेकर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे का बड़ा बयान, बोले- अज्ञानी हैं अजित पवार

सिंधुदुर्ग (Sindhudurg News) – अजित पवार (Ajit Pawar) को लेकर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) का बड़ा बयान दिया है। राणे (Narayan Rane) ने कहा- अजित पवार अज्ञानी हैं। उन्हें पता नहीं है कि मेरे खाते में कितनी धनराशि आती है। उन्होंने कहा- मैंने अभी तक एनसीपी (NCP) का रुख नहीं किया है। हम उन्हें बाद में देखेंगे, ऐसा चेतावनी दी। जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) के दौरान रविवार को कणकवली में प्रेस वार्ता की गई। शिवसेना (Shiv sena) पर कहते हुए राणे ने कहा – संजय राउत (Sanjay Raut) शिवसेना को रसातल में ले जा रहे हैं।

मैं बालासाहेब की सुरक्षा के लिए 15 दिन तक कार में सोया था –

शरद पवार (Sharad Pawar) ने जब बालासाहेब को फोन कर मातोश्री (Matoshree) छोड़ने की सलाह दी तो उन्होंने भी आतंकी हमले की आशंका जताई। तब बालासाहेब ने मुझे पहली बार बुलाया और कहा, ‘नारायण, जिस हालत में तुम हो वैसे ही चले जाओ।’ बालासाहेब कुछ दिनों तक छिपे रहे और मैं उनकी रक्षा कर रहा था। उनकी सुरक्षा के लिए, मैंने 15 दिनों तक स्नान नहीं किया, जो मिला वही खा लिया और कार में सो गया। नारायण राणे ने कहा, हमने यह सब बालासाहेब (Balasaheb) के प्यार में किया।

इस बीच आपत्तिजनक बयान देने के तमाम मामलों के बाद केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Union Minister Narayan Rane) आज रायगढ़ में स्थानीय आपराधिक जांच विभाग (local criminal investigation department) के समक्ष पेश होंगे।

‘राणे केंद्रीय मंत्री, उन्हें अपना काम करने दें’ –

उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Deputy Chief Minister Ajit Pawar) ने कहा- मैं नारायण राणे के बारे में बात नहीं करना चाहता। हम सरकार चलाना चाहते हैं। वह केंद्र में मंत्री हैं। उन्हें अपना काम करना चाहिए। एक तरफ केंद्र सरकार (central government) कोरोना महामारी को सावधान, भीड़भाड़ से बचने को कह रही है, वहीं दूसरी तरफ अपने चार नए मंत्रियों को यात्रा पर जाने को कह रही है। इसलिए केंद्र सरकार को विचार करना चाहिए कि अगर कोरोना बढ़ता है तो कौन जिम्मेदार है, आने वाले दिनों में महोत्सव का आयोजन होगा।

 

इसलिए नागरिकों को कहीं भी भीड़भाड़ किए बिना कोरोना नियमों का ठीक से पालन करने की आवश्यकता है। नहीं तो भीड़ में कोरोना बढ़ेगा तो सख्त पाबंदियां लगानी पड़ेगी, उन्होंने चेतावनी दी। पुणे (Pune) और पिंपरी-चिंचवड़ (Pimpri-Chinchwad) का विस्तार जोरों पर है। भविष्य में दो नगर निगम बनाने होंगे। उन्होंने कहा कि हडपसर और चाकन में सुविधाएं स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

 

Bhavana Gawali | शिवसेना सांसद भावना गवली मुश्किल में ; 5 संस्थाओं पर ईडी की छापेमारी

Ajit Pawar | कोरोना बढ़ा तो इसके लिए कौन जिम्मेदार ? जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर अजीत पवार ने केंद्र से किया सवाल (वीडियो)