नकवी ने कहा, हिंसा भड़काने के बाद ‘पेशेवर’ ‘ छिड़क रहे जख्मों पर नमक

समाचार ऑनलाइन –  अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को आरोप लगाया कि हिंसा के पीड़ितों के जख्मों पर मरहम लगाने के बजाय कुछ राजनीतिक दल और ‘भड़काने वाले पेशेवर लोग’ उनके घाव पर नमक छिड़क रहे है। हमें उन्हें एकजुट होकर लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देना होगा। एकता और सौहार्द धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक भारत की आत्मा है। ‘‘हमें किसी भी परिस्थिति में भारत की आत्मा और ताकत को कमजोर नहीं करने देना चाहिए।’’

भाजपा नेता ने कहा कि किसी भी तरह की हिंसा न केवल इंसानों को बल्कि पूरे समुदाय को चोट पहुंचाती है और यह भारत की आत्मा को भी चोट पहुंचाती है। दुर्भाग्यपूर्ण साम्प्रदायिक दंगों की ‘धर्मनिरपेक्ष सवारी’ बंद होनी चाहिए। मंत्री ने कहा, ‘‘यह सुनिश्चित करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि पीड़ितों को न्याय मिले और मुजरिमों को सख्त सजा मिले तथा शांति और सौहार्द बहाल हो।