Nanded Traffic Police | भारी बारिश में भी निभाई अपनी ड्यूटी, नांदेड़ पुलिस को सीनियर से मिला ‘इनाम’

नांदेड़ (Nanded News) – भारी बारिश (Heavy Rain) में दिन भर शहर में ट्रैफिक कंट्रोल (traffic control) में कार्यरत एक पुलिस अधिकारी (Nanded Traffic Police) को मिले इनाम की चर्चा अब हर तरफ हो रही है। नांदेड़ के एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी (Nanded Traffic Police) अशोक वाडेवाले (Ashok Wadewale) को उनकी ईमानदारी के लिए वरिष्ठों से एक अनूठा पुरस्कार मिला है। पुलिस उप महानिरीक्षक निसार तांबोळी (Deputy Inspector General of Police Nisar Tamboli) नांदेड़ में अपनी बाइक की सवारी कर रहे थे जब तेज बारिश हो रही थी। हालांकि जब वे शहर के सबसे व्यस्त साठे चौक पर पहुंचे तो उन्हें एक अनोखी घटना देखने को मिली।

भारी बारिश के दौरान वाडेवाले चौक पर अकेले खड़े होकर अपनी ड्यूटी कर रहे थे। वहां आस पास और कोई पुलिस (Police) वाला नहीं था। लेकिन, वह बारिश में अकेला खड़ा था और यातायात को नियंत्रित कर रहा था। यह अक्सर होता है कि जब बारिश होती है तो ट्रैफिक पुलिस (traffic police) आश्रय ढूंढती है और बारिश रुकने के बाद ही काम फिर से शुरू करते है।

इस बीच मूसलाधार बारिश में भी अपनी ड्यूटी जारी रखने के लिए तांबोळी ने वाडेवाले की बहुत सराहना की। उन्होंने सिफारिश की कि वाडेवाले को तुरंत 10,000 रुपये का इनाम दिया जाए और इसे मंजूरी दे दी गई।

जब वाडेवाले को यह संदेश मिला कि उनके वरिष्ठों ने उन्हें बुलाया है, तो पहले तो उनके मन में संदेह हुआ। वे सोचने लगे कि क्या हमने कुछ गलत किया है। लेकिन, जब उसे पता चला कि उसे अपना कर्तव्य निभाने के लिए 10,000 रुपये का इनाम मिला है, तो वह बहुत खुश हुआ।

उन्होंने मीडिया से कहा कि हम तो बस अपना फर्ज निभा रहे थे। नांदेड़ में साठे चौक एक चहल-पहल वाला चौक है। वहां यातायात अकेले नियंत्रित नहीं होता लेकिन वह लगातार कोशिश करते रहे और कर दिखाया।

 

 

 

Pune Corporation | दो लाख रुपए मानदेय के रूप में दिए जाने के बाद भी नहीं मिल रहे परिवहन योजनाकार

Police Inspector Transfer | ट्रांसफर हुए ”इन 10 पुलिस निरीक्षकों की पुणे आयुक्तालय में नियुक्ति