Nanded Crime | महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में निर्दयी पति दवारा नव विवाहिता की बेल्ट से निर्दयतापूर्वक पिटाई; हत्या की घटना से नांदेड़ सहमा 

नांदेड़ (Nanded Crime), 13 सितंबर : तलाकशुदा पति दवारा नव विवाहिता पत्नी को बेल्ट से निर्दयता से मारने की चौंकाने वाली घटना (Nanded Crime) सामने आई है। यह पिटाई इतनी भयानक थी कि पीड़ित महिला की मौके पर ही मौत (Death) हो गई। इस मामले में पति सहित ससुराल के पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज (Nanded Crime) किया गया है. केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पति और एक अन्य को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। मामले की जांच चल रही है.

 

यह घटना नांदेड़ (Nanded) जिले के हदगांव तालुका के मरडगा में घटी है। इस मामले में संजय दत्ताराव काले (Sanjay Dattarao Kale) को गिरफ्तार किया गया है। वह हदगांव तालुका के मरडगा का रहने वाला है। आरोपी काले तलाकशुदा है. उसकी कुछ महीने पहले कलमनुरी तालुका के भोसी में सगुना नामक युवती  से शादी की थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही वह पीड़िता को नरक जैसी यातना देने लगा। बेल्ट से मारपीट कर पांच महीने पहले उसने अपनी पत्नी की हत्या (Murder) कर दी थी।

आखिर क्या है मामला

आरोपी संजय काले की पांच महीने पहले मृतक सगुना से शादी हुई थी। शादी के कुछ दिन हंसी खुशी के साथ बीते।  इसके बाद आरोपी काले पत्नी के चरित्र पर संदेह करने लगा और उसे परेशान करने लगा। इसके बाद वह कई बार उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट (Beating) की। 11 सितंबर को उसने पत्नी के चरित्र पर संदेह कर उसकी बेल्ट से निर्दयतापूर्वक पिटाई की।

इस घटना में सगुना की मौत हो गई।  इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस (Police) ने महिला के पति संजय, देवर राजू, ससुर दत्तराव, सास कौशल्या और जेठानी गोदावरी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी पति और राजू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

Pune Crime | पुणे के महालुंगे में ब्याज के पैसों के लिए मारपीट करने की वजह से एक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

Pune Crime | पुणे के  रहाटनी  में मानवाधिकार व भ्रष्टाचार निवारण संगठन का  पदाधिकारी बताकर 25 लाख रुपए का हफ्ता मांगा, महिला समेत 7 लोग गिरफ्तार