Nanded Crime | महाराष्ट्र के नांदेड़ में जमानत पर छूटे आरोपी का पीछाकर फायरिंग, फिर तलवार से वार, नांदेड़ में कुख्यात गुंडे की हत्या
नांदेड़ में कुख्यात गुंडे की हत्या
नांदेड़ (Nanded News), 21 जुलाई : (Nanded Crime) गैंगवार में कुख्यात गुंडे की निर्शंस हत्या (Murder) करने की चौंकाने वाली घटना नांदेड़ में घटी है। दो बाइक पर आये दूसरे गिरोह के गुंडों ने विक्की ठाकुर (Vicky Thakur) नामक गुंडे का पीछा कर उस पर फायरिंग (firing) की। इसके बाद विक्की पर तलवार से वार किया गया। नांदेड़ शहर के गाड़ीपुरा क्षेत्र में मंगलवार की देर रात यह घटना घटी।
आखिर क्या हुआ
नागपुर में भी कुख्यात गुंडे की हत्या (Murder)
Comments are closed.