Nanded City Suicide case | 10वीं में 95% मिलने के बाद भी 12वीं का तनाव नहीं हुआ बर्दाश्त, युवती ने 11वीं मंजिल से कूदकर दी जान

पुणे (Pune News) : दो दिन पहले पुणे में नांदेड़ सिटी में सुसाइड (Nanded City Suicide case) की खबर आई थी, 12वीं क्लास में पढ़नेवाली नेशनल हॉर्स राइडर (National Horse Rider) ने एक बिल्डिंग की 11वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या (Nanded City Suicide case) कर ली। परिजनों से पूछताछ के बाद अब बच्ची के आत्महत्या करने का कारण सामने आया है। उसके परिवार की ओर से जानकारी दी गई कि 12वीं का तनाव सहन न होने के कारण उसने इतना बड़ा कदम उठाया होगा। पुलिस (Police) घटना की आगे जांच कर रही है।

 

श्रिया गुणेश पुरंदरे (Shriya Gunesh Purandare) आत्महत्या करनेवाली 17 साल की लड़की का नाम है। रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे उसने नांदेड़ सिटी की एक इमारत की ग्यारहवीं मंजिल से कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस (Police) ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक श्रिया के पिता का बयान दर्ज कर लिया गया है। इसके अनुसार श्रिया को 12वीं का कोर्स मुश्किल लगता था। उसने अपने माता-पिता को भी दो-तीन बार इस बारे में बताया था।

 

लेकिन उसके माता-पिता ने उसे समझाया। पढ़ाई के तनाव को कम करने के लिए उसे बाहर घूमने भी ले जाया गया, लेकिन हाल ही में हुए टेस्ट में श्रिया को उम्मीद से कम अंक मिले। इसलिए वह निराश थी। पुलिस के मुताबिक, हो सकता है कि उसने इसी वजह से इतना बड़ा कदम उठाया हो। खास बात यह है कि श्रिया को 10वीं की परीक्षा में जबरदस्त सफलता मिली थी। उसे दसवीं में 95 फीसदी अंक मिले थे। इसके बावजूद उसने बारहवीं कक्षा में पढ़ने का तनाव बर्दाश्त नहीं किया। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि उसने इसी वजह से आत्महत्या (Suicide) कर ली है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक श्रिया बेहद गुणी लड़की थी। उसके घर का माहौल भी चहल-पहल भरा था। श्रिया के पिता की घुड़सवारी (horse riding) की अकादमी है। इसमें श्रिया बचपन से ही घुड़सवारी की शिक्षा ले रही थीं।

श्रिया ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर घुड़सवारी में कई पुरस्कार जीते हैं। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि जब सब कुछ ठीक था तो श्रिया ने इतना कठोर कदम क्यों उठाया।

 

 

Lok Adalat | लोक अदालत की पहल से एक बार फिर से बसा 27 जोड़ों का घर-संसार

Mayani | मायणी में मॉर्निंग वाक के लिए गई युवती को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर; 1 की मौत 1 जख्मी