नाना पटोले का ठाकरे सरकार से सवाल, बाबा रामदेव और अनिल अंबानी को दी गई जमीन पर कब शुरू होगा उद्योग

योग गुरू बाबा रामदेव के पतंजलीसमुह के हर्बल एंड फूड पार्क के लिए साथ ही अनिल अंबानी के उद्योग के लिए नागपुर के मिहान परियोजना में राज्य सरकार ने कौड़ियो के भाव जमीन दी थी। लेकिन अभी तक इन जगहो पर अभी तक कोई उद्योग खड़ा नहीं हुआ है। किसान के लाखो की जमीन बहुत ही कम कीमत पर उन्हे देने के बाद भी अभी तक उद्योग क्यो नहीं शुरू हुआ? इस जमीन पर काम कब शुरू होगा, यह सवाल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पाटोले ने बुधवार को विधानसभा में किया।

नागपुर के मिहान परियोजना में 230 एकर जमीन बाबा रामदेव के पतंजली समुह के हर्बल एंड फूड पार्क का निर्माण होना था। राज्य सरकार ने बाबा रामदेव को यह जमीन 66 वर्षो कए लिए कौड़ी के भाव दिए। दावा किया गया था कि इस उद्योग से 50 हज़ार रोजगार का निर्माण होगा और 5 हज़ार करोड़ का कच्चा माल खरीदा जाएगा।

लेकिन 4 वर्ष हो चुके हैं और अभी तक पतंजलि ने कोई काम शुरू नहीं किया है। इसी तरह से अनिल अंबानी के रिलायंस डिफेंस कंपनी के लिए मिहान में 289 एकर जमीन दी है, लेकिन अभी तक कोई उद्योग शुरू नहीं हुआ है। इस पर उत्तर देते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि बाबा रामदेव और अनिल अंबानी के साथ ही जिन जिन लोगों को उद्योग निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराई गई है लेकिन उस जमीन पर कोई उद्योग शुरू नहीं हुआ है तो इसकी पूरी जानकारी लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी।