Nana Patole | VIDEO : नाना पटोले बंजारा नृत्य पर थिरके और कार्यक्रम में कोरोना नियमों को पैरों तले कुचला

जालना (Jalna News), 18 अगस्त : Nana Patole | कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए एक तरफ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) नागरिकों से कोरोना नियमों (corona rules) का पालन करने की अपील कर रहे है।  वही दूसरी तरफ सरकार की सहयोगी पार्टी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) कोरोना प्रतिबंधक नियमों का उल्लंघन (Corona prohibitory rule violation) करते नज़र आ रहे है। वे जालना में मैं हलगी बजाऊ क्या ? बोल पर  बंजारा डांस करते हुए कोरोना नियमों को पैरों तले कुचलते नज़र आये।

 

नाना पटोले (Nana Patole) मंगलवार को जालना के दौरे पर थे।  इस दौरे में पटोले के लिए  जालना शहर और वाटूर में कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की तरफ से भव्य सत्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।  इस कार्यक्रम के बाद पटोले ने मंठा में आयोजित ‘कांग्रेस आपके दरवाजे’ कार्यक्रम में पहुंचे।  कांग्रेस के विधायक राजेश राठोड (Rajesh Rathod) दवारा आयोजित इस कार्यक्रम में पटोले का बंजारा समाज की तरफ से उनका जोरदार स्वागत किया गया।

 

इस स्वागत कार्यक्रम में बंजारा समाज (Banjara Samaj) के लोगों ने पारंपरिक नृत्य पेश किया और पारंपरिक गाने बजाकर पारंपरिक वेशभूषा में महिलाओं के साथ बंजारा नृत्य (banjara dance) किया। इस दौरान पटोले के साथ उनके कार्यकर्ताओं ने भी बंजारा नृत्य किया।

लेकिन इस दौरान सभी कोरोना नियमों को भूल गए थे।  नाना पटोले के साथ यहां मौजूद अधिकांश लोगों के चेहरे पर मास्क नहीं था और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही थी।

 

 

Baramati Municipal Council | बारामती नगर पालिका ने रेलवे की अकड़ निकाली

Pune Metro | पुणे मेट्रो जल्द दौड़ेगी पटरी पर, अब दूसरे चरण का काम शुरू, महा मेट्रो बनाएगा 82.5 किमी का मेट्रो प्लान