Nana Patole | उद्धव ठाकरे मेरे पर नजर रख रहे है, नाना पटोले का एक और गंभीर आरोप

मुंबई (Mumbai News) : ऑनलाइन टीम – कांग्रेस (Congress) के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) पर उन पर नजर रखने का आरोप लगाया है। दरअसल लोनावला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नाना पटोले (Nana Patole) ने यह सनसनीखेज बयान दिया है। पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बने नाना पटोले (Nana Patole) के बयान के बाद अब एक नया विवाद छिड़ने की संभावना दिखाई दे रही है। नाना पटोले ने कहा- भले ही हम सत्ता में हैं, लेकिन उनके पास मुख्यमंत्री (Chief Minister) और गृह मंत्री (Home Minister) का पद है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि वह मुझे खुशी से जीने नहीं देंगे।

सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कहा है कि महाराष्ट्र कांग्रेस (Maharashtra Congress) की भूमि है। हम सत्ता लाना चाहते हैं। मैंने उन्हें आश्वासन दिया है, ऐसा नाना पटोले (Nana Patole) ने कहा। उन्होंने कहा, ‘मैंने महाराष्ट्र  (Maharashtra) में कांग्रेस (Congress) को सत्ता में लाने का मन बना लिया है। किसी के डरने की कोई वजह नहीं है। मैंने बैठक में फोन टैपिंग (tapping) का जिक्र किया था। कुछ लोग मुझे खुशी से जीने नहीं देंगे। भले ही हम सत्ता में हैं, लेकिन मुख्यमंत्री (Chief Minister) और गृह मंत्री (Home Minister) का पद उनके पास है।

उन्होंने कहा कि वह जानते हैं कि कांग्रेस (Congress) महाराष्ट्र (Maharashtra) में उभर रही है। आईबी (IB) की रिपोर्ट हर रोज सुबह नौ बजे मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को उनके घर पहुंचानी होती है। हमें सूचित करना होगा कि बैठकें कहां हैं, आंदोलन कहां चल रहा है, स्थिति क्या है। मैं यहां हूं, यह खबर भी चली गई होगी। कोई नहीं जानता कि मेरी मुलाकात दोपहर 3 बजे हुई थी लेकिन, वे जानते हैं। क्योंकि उनके पास वह प्रणाली है।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता की घोषणा के बाद शिवसेना (Shiv sena) और राकांपा के पैरों तले की रेत खिसकने लगी है। वह आपको कहीं पिंजरे में डालने की कोशिश करेगा।

लोनावला में एक समारोह में बोलते हुए नाना पटोले (Nana Patole) ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) और उपमुख्यमंत्री और पुणे के संरक्षक मंत्री अजीत पवार (Ajit Pawar) पर निशाना साधा था। कार्यकर्ताओं से बात करते हुए नाना पटोले ने कहा- मैंने जो कहा उससे मैं पीछे नहीं हटूंगा। वह अपने दम पर चुनाव (Election) लड़ेंगे। तो आप सब काम पर लग जाओ। पटोले ने कहा- मुख्यमंत्री ने शिवसैनिकों को कल काम शुरू करने को कहा था। फिर अगर मैं बोलता तो इसमें परेशानी क्या है।

उन्होंने अजित पवार (Ajit Pawar) पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा- अब बारामतीवाले पुणे (Pune) के संरक्षक मंत्री हैं। वे किसका काम करते हैं? क्या वे अपने लोगों के लिए काम करते हैं?” फिर हम संपर्क मंत्रियों को ध्यान देने के लिए कहते हैं, लेकिन उन्हें यह तय करना होगा कि संपर्क मंत्रियों की बात सुनी जाए या नहीं… क्योंकि उन्हें हस्ताक्षर की जरूरत है। संपर्क मंत्री के हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं है। जो लोग समझौता नहीं करना चाहते, अगर आप उनके साथ रहना चाहते हैं, तो आपको कुछ भी कहने की ज़रूरत नहीं है। वह गुस्सा हमें मजबूत बनाना चाहता है।

नाना पटोले (Nana Patole) के इस बयान के बारे में पूछे जाने पर कि उनकी पीठ में सुरक्षा को धकेला जा रहा है, राकांपा अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने जमकर बरसे थे।

उन्होंने कहा था, ‘मैं इसमें नहीं पड़ता। वे छोटे लोग हैं, मैं उनके बारे में क्यों बात करूं? अगर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कुछ कहा होता, तो मैं कह देता।”

 

 

Mucormycosis News | बड़ी राहत ! बुलढाणा जिले के 58 मरीजों ने म्यूकोर्मिकोसिस को दी मात

 

Pimpri Chinchwad Crime News in Hindi | जमीन और पुराने विवाद में दिनदहाड़े पीछा करते हुए युवक की निर्मम हत्या