नाना पाटेकर को ‘क्लीन चिट’ देने पर भड़की तनुश्री दत्ता , मुंबई पुलिस पर लगाया यह ‘गंभीर’ आरोप

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – यौन शोषण को लेकर ‘मी टू कैंपेन’ पिछले कुछ समय से चला हुआ है। इस अभियान के तहत कई सारे खुलासे हुए और इसे लेकर काफी बवाल भी मचा। पिछले साल सिंतबर में एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। तनुश्री ने नाना के खिलाफ मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेश में छेड़छाड़ और बदसलूकी का केस भी दर्ज करवाया था। अब इस केस से जुड़ी एक अपडेट सामने आया है। इस केस में नाना को बड़ी राहत मिली है।

जिसके बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता काफी नाराज हैं। एक्ट्रेस ने नाना पाटेकर और मुंबई पुलिस को भ्रष्ट करार दिया है। दरअसल, पिछले साल तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर एक पुरानी फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ की शूटिंग के दौरान छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। ये मामला पुलिस तक पहुंचा और अब मुंबई पुलिस ने नाना पाटेकर को क्लीन चिट दे दी है। मुंबई पुलिस ने कहा है कि मामले में नाना के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। तनुश्री ने एक न्यूज एजेंसी से कहा कि एक भ्रष्ट पुलिस फोर्स और लीगल सिस्टम ने एक ऐसे इंसान नाना पाटेकर को क्लीन चिट दी है जिस पर पहले भी कई महिलाओं ने उत्पीड़न और डराने-धमकाने के आरोप लगाए है।

बता दें कि इस मामले में मुंबई पुलिस ने ‘बी समेरी’ रिपोर्ट फाइल की थी। ये रिपोर्ट तब छापी जाती है जब पुलिस कोई सबूत नहीं तलाश पाती है और जांच को आगे नहीं बढ़ा सकती है। इस रिपोर्ट के बाद ही सबूत के अभाव में मुंबई पुलिस ने नाना को क्लीन चिट दे दी। तनुश्री के आरोपों के बाद नाना पाटेकर को हाउसफुल 4 से भी अलग कर दिया गया था। तनुश्री इसके साथ ही भारत में मीटू मूवमेंट ने भी जोर पकड़ लिया था।