“जो झूट है, वो झूट है” :  तनुश्री पर नाना का पलटवार 

मुंबई | समाचार ऑनलाइन  
तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ बीते दिन यौन शोषण का आरोप लगाने का बयान दिया था। जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ ली। जिसके बाद कई  सेलिब्रेटी इस मामले में अपनी-अपनी राय रखी।  लेकिन यौन शोषण के आरोप पर आज पहली बार नाना पाटेकर ने कैमरा के आगे सफाई दी है।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’67ab46b2-c973-11e8-965d-1b08fe5244b3′]
इस मामले में नाना पाटेकर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, मैं पहले भी इसका जवाब दे चुका हूँ। जो झूठ है वो झूठ है, मीडिया खबरों के अनुसार,  नाना पाटेकर ने बीते दिन कहा था कि,   7 या 8 अक्टूबर को वह मुंबई लौटेंगे और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वह कैमरे से आंखें मिलाकर हर सवाल का जवाब देंगे। नाना हाउसफुल 4 की शूटिंग कर राजस्थान से लौट रहे थे उसी दौरान मुंबई एयरपोर्ट पर पत्रकार से बातचीत कर कहा कि, वह 8 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस मे  सभी सवालों के जवाब देंगे।
[amazon_link asins=’B07F8RYZ9X,B079TV6K6M’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’b2c077a0-c973-11e8-b366-17157697c2b9′]
आपको बता दें कि तनुश्री ने आरोप लगाया था कि साल 2008 में फिल्म हॉर्न ओके की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उनके साथ यौन शोषण किया।  नाना पाटेकर ने कहा कि, आप मुझसे इस मुद्दे पर कुछ भी पूछ सकते हैं। मुझे कुछ भी छिपाने की कोई जरूरत नहीं हैं। नाना ने इससे पहले कहा था कि, यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस बात पर विश्वास करना चाहते हैं। क्या आपको लगता है कि मैं इतना घटिया आदमी हूं?
नाना पाटेकर ने भेजा था लीगल नोटिस 
नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्ता को इस मामले में लीगल नोटिस भेजा है। तनुश्री दत्ता ने अपने बयान में कहा- मुझे अभी तक दो नोटिस मिले हैं। एक नाना पाटेकर की तरफ से और दूसरा विवेक अग्निहोत्री की तरफ से। इस मामले में तनुश्री ने कहा कि भारत में अन्याय, शोषण के खिलाफ आवाज उठाने पर आपको ये सब झेलना पड़ता है। नाना और विवेक की पूरी टीम सोशल मीडिया और दूसरे पब्लिक प्लेटफॉर्म पर मेरे खिलाफ झूठा कैंपेन चला रही हैं। मीडिया खबरों के अनुसार, इस मामले में हॉर्न ओके के मेकर्स ने भद्दे कमेंट्स करते हुए कहा कि,  क्या मैं आपको सच बताऊं? मुझे लगता है कि वह इस दौर से गुजर रही थीं की किसी के थोड़ा सा छूने से भी परेशान हो गई थीं।

[amazon_link asins=’B075JC1RC2,B06Y5P68KC’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’be4d0299-c973-11e8-bbb8-adb290194afd’]
पीबीएल में 8 टीमों को टक्कर देगी पुणे सेवन एसेज की टीम