नमस्ते ट्रंप : ‘गुजरात दौरे’ में ये ‘खाना’ खाएंगे ट्रंप, देखें खाने का पूरा ‘मेन्यू’

अहमदाबाद : समाचार ऑनलाइन – अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब से कुछ कुछ घंटों बाद भारत पहुंच जाएंगे। डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे की खबर पिछले कुछ समय से सुर्खियों में है। ट्रंप के स्वागत व आदर सत्कार के लिए गुजरात कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप के अहमदाबाद पहुंचने से पहले उनके स्वागत और सुरक्षा की जोरदार तैयारी पूरी हो चुकी है। सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्रंप के स्वागत के लिए ट्वीट दिए है।

उस बीच अहमदाबाद में ट्रंप के खाने का मेन्यू सामने आया है। ट्रंप वैसे अमेरिका से बाहर कहीं भी रहते हैं तो उन्हें उनका फेवरिट फूड ही परोसा जाता है।  अमेरिकी राष्ट्रपति को केच-अप के साथ बीफ खाना बहुत पसंद है, लेकिन अहमदाबाद में ट्रंप को शुद्ध शाकाहारी खाना परोसा जाएगा। गुजरात में बीफ बैन होने के कारण ऐसा किया जा रहा है। एक अमेरिकी टीवी चैनल के मुताबिक, मोदी ने अपने मित्र ट्रंप के लिए गुजरात के लज़ीज़ व्यंजनों का इंतजाम कराया है। 36 घंटे की इस भारत यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार पीएम मोदी के साथ ही खाना खाएंगे। बता दें कि पीएम मोदी खुद शाकाहारी हैं। लिहाजा ट्रंप के लिए भी शाकाहारी खाना ही बनवाया जा रहा है। ट्रंप को उन्हें चीज़ बर्गर परोसा जा सकता है।

खाने का पूरा मेन्यू –
जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति को खाने में फॉर्च्यून सिग्नेचर कुकीज, नायलॉन खमन, ब्रोकोली और कॉर्न समोसा परोसा जाएगा। इसके अलावा दालचीनी एप्पल पाई भी मेन्यू में शामिल है। इसके साथ ही पीएम मोदी के लिए भी स्पेशल अदरक और मसाला चाय तैयार की जा रही है, जो उन्हें बेहद पसंद है।  इसके अलावा पीएम मोदी के लिए भी ढोकला और अन्य गुजराती व्यंजन तैयार किए जा रहे हैं।