Nagpur | खेत के तालाब में डूबकर दो बहनों की मौत ; खेल रहे थे तभी……. 

नागपुर (Nagpur News) : खेलते-खेलते तालाब में डूबने (Drowned) से दो बहनों की मौत (Death) हो गई है ।  यह दर्दनाक घटना (Nagpur) कुही (Kuhi) तालुका के शिकारपुर (Shikarpur) में रविवार की दोपहर (Nagpur) हुई।  मृतक बहनों का नाम आकांशा विचारकर मांढरे (Akansha Vicharkar Mandhare) (उम्र 5 ) और  आराध्या (Aaradhya) (उम्र 2) है।

 

शिकारपुर में पांच एकड़ जगह पर कृषि तालाब (Agricultural Pond) है।  विचारकर  यहां पर कृषि मजदूरी व तालाब की देखभाल का काम करते  है।  तालाब के पास ही उनका घर है।  रविवार की सुबह विचारकर, उनकी पत्नी व मां खेत में काम करने गए थे ।  घर में विचारकर की 85  वर्षीय दादी थी। आकांशा और आराध्या तालाब के पास ही खेल रहे थे।  खेलते-खेलते दोनों तालाब में गिर गए और पानी में डूबने से उनकी मौत (Death) हो गई।

 

बेटियों के नहीं दिखने पर विचारकर की दादी घर से बाहर आई।  उन्हें आराध्य का शव तालाब में तैरता दिखा।  उन्होंने आराध्य को तालाब से बाहर निकाला।  इस दौरान विचारकर (Vicharkar ) घर आ गए।  उन्होंने आकांशा का शव तालाब से बाहर निकाला।  एक नागरिक ने इस घटना की जानकारी वेलतुर पुलिस (Velatur Police) को दी.

जानकारी मिलते ही सहायक पुलिस इंस्पेक्टर नितेश  डोर्लीकर (Assistant Police Inspector Nitesh Dorlikar)  के साथ वेलतुर पुलिस मौके पर पहुंची।  पुलिस (Police) ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल (Hospital) भेज दिया।  एक साथ दो बेटियों की मौत से मांढरे परिवार (Mandhare family) को तगड़ा झटका लगा है।  इस घटना के बाद से गांव में शोक पसरा हुआ है।  इस मामले में वेलतुर पुलिस (Velatur Police) ने आकस्मिक मौत का केस दर्ज कर लिया है।

 

 

Mumbai | मलबार हिल में 8 लड़के खाड़ी में डूबे

PM Modi New Scheme | मोदी सरकार की नई योजना : दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचानेवाले को मिलेगा 5000 हजार रुपये इनाम