Nagpur News | नागपुर के वाड़ी में दोस्तों को फ़ोन कर युवक ने बाइक के साथ तालाब में छलांग लगाई 

 

नागपुर , 13 जुलाई : (Nagpur News ) वाड़ी के एक युवक ने अपने तीन दोस्तों को फ़ोन कर बताया कि वह आत्महत्या (Suicide) करने जा रहा है. इसके बाद युवक ने कुछ ही देर में बाइक से फुटाला तालाब में छलांग लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।  मृतक का नाम अथर्व आनंदवार (उम्र 19 ) (Atharva Anandwar) है।  सोमवार की दोपहर यह दर्दनाक घटना घटी।

अथर्व ने आत्महत्या करने की बात दोस्तों को  फ़ोन पर बताया।  दोस्तों ने उसे समझाने का प्रयास किया।  दो दोस्त दौड़ते हुए पुल पर पहुंचे।  लेकिन वक़्त निकल चुका था।  अथर्व पानी की गहराई में पहुंच चुका था।  उसे बचाने के लिए उसके दोस्तों ने तालाब में बंबू, डंडा फेंका। शोर मचाकर मदद के लिए लोगों को बुलाया।
लेकिन तुरंत मदद नहीं मिलने की वजह से आंखों के सामने अथर्व डूब गया।  अथर्व अपने दोस्तों के साथ रविवार को सावनेर के पास वाटर पार्क (water park)में घूमने के लिए गया था।  वहां उसने दोस्तों के साथ मौज मस्ती की।  शाम तक वह एकदम नार्मल था।  उसकी आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है।  अथर्व के आत्महत्या के कदम से  उसके परिवार को गहरा झटका लगा है।  उसकी मां की हालत ख़राब है. उसका  घर आंबेडकरनगर में है जहां इस खबर से शोक पसर गया है।

 

Love Jihad News | महाराष्ट्र धर्म महत्वपूर्ण, यहां लव जिहाद की जगह नहीं

पुणे (Pune) में हाल ही में चर्चा में रहे कथित लव जिहाद (Love Jihad News) मामला यानी हिन्दू-मुस्लिम विवाह (Hindu-Muslim marriage) इच्छुक जोड़ियों और उनके परिवार को मिल रही धमकियों को देखते हुए शिवसेना (Shiv sena) नेता उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने बयान दिया है।  उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में महाराष्ट्र धर्म (Maharashtra Religion) महत्वपूर्ण है।  यहां लव जिहाद (Love Jihad) की कोई जगह नहीं है।