म्यांमार : विकास में जनता की भागीदारी का राष्ट्रपति का आह्वान

यंगून, 1 जनवरी (आईएएनएस)| म्यांमार के राष्ट्रपति यू विन मिंट ने बुधवार को लोगों से संघीय शांति, डेमोक्रेटिक फेडरल यूनियन के निर्माण और विकास कार्यक्रमों में उनकी भागीदारी की अपील की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, नव वर्ष 2020 के मौके पर राष्ट्रपति ने विश्वास जताया कि सच्चाई, न्याय, ईमानदारी और पारदर्शिता पर कायम रहकर देश अपनी मौजूदा चुनौतियों से सफलतापूर्वक पार पा लेगा।

राष्ट्रपति ने कहा कि समान अधिकार, शांति और विकास सुनिश्चित करने वाले डेमोक्रेटिक फेडरल यूनियन कॉन्स्टीट्यूशन के उद्भव के लिए देश अथक प्रयास कर रहा है, जिसके सभी एथनिक देशवासी सालों से इच्छुक हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार सतत शांति, समृद्धि और जनता की समृद्ध और खुशहाल जीवन के लिए विभिन्न लक्ष्यों और योजनाओं के प्रति जनता की सामूहिक शक्ति के साथ भी कर्मठता से काम कर रही है।

देश के प्रथम उपराष्ट्रपति यू मिंट स्वे ने नव वर्ष के अपने संदेश में देश तथा सभी एथनिक देशवासियों को नुकसान से बचने, बहुत जल्द राष्ट्र की बहुप्रतीक्षित संधि और शांति प्राप्त होने के साथ-साथ सुखी तथा समृद्ध जीवन की कामना की।

देश के द्वितीय उपराष्ट्रपति यू हेनरी वान थियो ने लोगों से देश के हितों को बचाने, सभी एथनिक देशवारियों के मान तथा अखंडता को बचाए रखने की कामना की।