शरद पवार के कारण मेरा राजनीतिक पुनर्जन्म

पुणे : समाचार ऑनलाइन – राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता छगन भुजबल ने गुरूवार को पुणे में कहा कि पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार द्वारा मुझे मंत्री पद का अवसर देने से मेरा राजनीतिक पुनर्जन्म हुआ है। मैं उनका आभारी हूं।

महात्मा जोतिबा फुले की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में भुजबल ने पुणे स्थित समता भूमि जाकर अभिवादन किया। इस समय अखिल भारतीय महात्मा फुले समता परिषद द्वारा वरिष्ठ लेखक फादर फ्रान्सिस दिब्रेटो को इस वर्ष का महात्मा फुले समता पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस समय अपनी भावना व्यक्त करते हुए भुजबल ने कहा कि लोगों के मैं आभार जताता हूं। मेरे मुश्किल के समय में अनेक लोग मेरे साथ सशक्त बनकर खड़े रहे। उनके एहसान मैं कभी नहीं भुल सकता। मुझे फिर से जीताने के लिए मैं येवला की जनता का भी मन से आभार जताता हूं। अब मैं मंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहा हूं। पवार साहेब ने मुझे मंत्री पद का अवसर देने से मेरा राजनीतिक पुनर्जन्म हुआ है।

उन्होंने कहा कि शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के नेतृत्व में मेरा राजनीतिक सफर शुरू हुआ था। उनके नेतृत्व में मुझे 25 साल काम करने का अवसर मिला। अब उनके बेटे मुख्यमंत्री बनने जा रहे है यह देखकर मुझे खुशी हो रही है। महाविकास आघाड़ी करते समय हमनें जनता, किसान, युवा तथा महिलाओं के प्रश्न पर चर्चा कर एक समान कार्यक्रम तय किया है। साथ ही संविधान के उद्देशिका का हमारे एकसुत्री कार्यक्रम में समावेश किया है।