प्रतिमा को हाथ लगाने वाले को मेरी खुली चुनौती: उद्यनराजे भोसले

सातारा : पुणे- बेंगलुरू हाईवे पर छत्रपती शिवाजी के अश्वारूढ प्रतिमा और सातारा राजधानी सेल्फी प्वाइंट को किसी ने हाथ लगाने की कोशिश की तो उसे मुझसे निपटना होगा। प्रतिमा को अगर किसी ने छुआ भी तो उसे उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। मैं खुद उस प्रतिमा का पास खड़ा रहता हूँ और देखता हूँ कि प्रतिमा के पास आने की हिम्मत किसमे है। यह चेतावनी सांसद और छत्रपती शिवाजी महाराज के 13वे वंशज उदयनराजे भोसले ने सड़क विकास महामंडल के अतिक्रमण विभाग को दी है।

पुणे-बेंगलुरू हाई वे पर खंबाटकी वेले में स्थित शिवाजी महाराज कई 50 फुटी प्रतिमा को राष्ट्रीय महामार्ग अतिक्रमण विभाग की टीम ने शुक्रवार को हटाने की कोशिश की। लेकिन इस दौरान शिव भक्तो ने इसका विरोध किया और अधिकारियों को वापस जाने पर मजबूर कर दिया। इस पर सांसद उद्यनराजे भोसले ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। राष्ट्रीय महामार्ग अतिक्रमण दल ने प्रतिमा के आस पास के निर्माण पर बुल्डोज़र चलाया। जैसे ही यह टीम प्रतिमा के पास आती वैसे ही शिव भक्त वहाँ पहुंच गये और प्रतिमा को दंडवत प्रणाम करते हुए प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर प्रतिमा को हाथ लगाया तो यहाँ खून की नदियाँ बहेंगी।