Nitin Gadkari | देश में 60,000 किमी ‘वर्ल्ड क्लास हाइवे’ बनाने का मेरा लक्ष्य, 2024 तक कर लेंगे हासिल

नई दिल्ली : ऑनलाइन टीम – सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने शुक्रवार को कहा कि उनका लक्ष्य 2024 तक 40 किलोमीटर प्रति दिन की दर से विश्व स्तरीय राष्ट्रीय राजमार्ग के 60,000 किलोमीटर का निर्माण करना है। ‘भारत में सड़क विकास’ पर 16वें वार्षिक सम्मेलन में बोलते हुए गडकरी ने कहा कि उनका लक्ष्य 2024 तक 60,000 किलोमीटर प्रति दिन की दर से विश्व स्तरीय राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण करना है।

बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्गो के किनारे स्मार्ट सिटी, टाउनशिप, लॉजिस्टिक पार्क और इंडस्टि्रयल क्लस्टर स्थापित करने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय कैबिनेट से मंजूरी लेने की तैयारी में है। इस संबंध में कैबिनेट नोट तैयार कर लिया गया है। गडकरी ने कहा कि उनका लक्ष्य विश्व-स्तरीय हाइवे नेटवर्क स्थापित करना है। मंत्रालय मौजूदा राजमार्ग परियोजनाओं से पूंजी जुटाने के लिए योजना पर काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि मंत्रालय 2.5 लाख करोड़ रुपये लागत की सुरंग भी बना रहा है।

स्टील और सीमेंट की बढ़ती कीमतों को देखते हुए गडकरी ने गुणवत्ता से समझौता किए बिना इनोवेशन एवं शोध के जरिये सड़क निर्माण में इनका इस्तेमाल कम करने पर भी जोर दिया। साथ ही सड़क निर्माण की मशीनों में सीएनजी, एलएनजी और एथनॉल के प्रयोग की बात भी कही। उन्होंने कहा कि करीब 63 लाख किलोमीटर के साथ भारत रोड नेटवर्क के मामले में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है।

सड़क बुनियादी ढांचा भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। गडकरी ने कहा कि सरकार नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन के जरिए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में 111 लाख करोड़ रुपए का निवेश कर रही है। सरकार ने साल-दर-साल इंफ्रास्ट्रक्चर कैपेक्स को इस साल 34 फीसदी बढ़ाकर 5.54 लाख करोड़ रुपए कर दिया है। गडकरी ने कहा कि हम सड़कों के किनारे लोगों की आरामदायक यात्रा के लिए 400 से अधिक विभिन्न प्रकार की सुविधाएं तैयार कर रहे हैं। मंत्री ने ये भी कहा कि उनका मंत्रालय 2.5 लाख करोड़ रुपए की सुरंगें बनाने की योजना बना रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क उपकरण मशीनरी में सीएनजी, एलएनजी और एथेनॉल का उपयोग किया जाना चाहिए।

Web Tital :- my dream building 60000 km world class highways country will be fulfilled 2024 nitin gadkari says a

join our facebook page

Thackeray Government | महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला ! सरकारी कर्मचारी व अधिकारियों का सर्वसाधारण तबादला 31 जुलाई तक, लेकिन सिर्फ 15 प्रतिशत ही

PRS System Downtime | 10 और 11 जुलाई की मध्यरात्रि को पीआरएस सिस्टम डाउनटाइम (शट डाउन)