मेरी बायोपिक जादू-टोने की तरह : शिया लाबियॉफ

टोरंटो, 13 सितम्बर (आईएएनएस)| अभिनेता शिया लाबियॉफ का कहना है कि उनकी बायोपिक ‘हनी बॉय’ बनाना एक जादू-टोने की तरह था। ‘हनी बॉय’ में लाबियॉफ के अशांत बचपन की कहानी बताई गई है, क्योंकि अभिनेता शराबी और ड्रग्स के आदी पिता के साथ पला-बड़ा था। लाबियॉफ ने इस फिल्म की कहानी को रिहैब में रहने के दौरान लिखा था, और वह इस फिल्म के स्टार भी हैं। उन्होंने अपनी कहानी को अपने दोस्त और निर्देशक अल्मा हरेल से साझा किया, और उसी दोस्त ने इस फिल्म को बनाया है।

वैरायटी डॉट कॉम ने लाबियॉफ के बयान का हवला देते हुए बताया, “मैंने जो कुछ लिखा था, उसे भेज दिया। अपने अतीत के बारे में लिखी गई बातों को पढ़कर उसने कहा ‘अरे, ये तो एक फिल्म की तरह है’।”

‘हनी बॉय’ फिल्म में अभिनेता के, अपने पिता के साथ एक हॉलीवुड मोटेल में रहने से लेकर, सिगरेट और मारिजुआना के साथ उनका जुड़ाव, बाल स्टार बनने के बाद अपनी प्रसिद्धि के नशे में ड्रग्स के साथ संघर्ष तक के सफर को दिखाया गया है।

लाबियॉफ के लिए ‘हनी बॉय’ एक चिकित्सा पद्धति की तरह है।

अभिनेता ने कहा, “आपने मेरे डर को भगा दिया। यह एक तरह से जादू-टोने की तरह है।”