पत्नी के साथ मारपीट करनेवाले दामाद की पीट-पीटकर की हत्या

सांगली : समाचार ऑनलाइन – पत्नी के साथ मारपीट करनेवाले दामाद को ससुरालवालों ने खंभे से बांधकर पीट-पीटकर हत्या कर दी। पत्नी के चरित्र पर शक के चलते पति ने सिर पर लोहे के रॉड से हमला कर पत्नी को जख्मी कर दिया। यह देखकर महिला के मायकेवालों ने दामाद को खंबे से बांधकर बुरी तरह से पिटाई की, जिसमें शख्स की मौत हो गई है। गंभीर रुप से घायल महिला को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भरती किया गया है। इस मामले में पुलिस ने सास ससुर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह घटना कुपवाड पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है। इस घटना में ज्ञानेश्वर गोपाल बामणे (उम्र 40, बसर्गी, तह. जत) की मौत हो गई है। साथ ही गंभीर रुप से घायल गीताजंली की हालत काफी नाजुक बतायी जा रही है।

अण्णासाहब शिंदे की बेटी गीतांजली का विवाह बसर्गी स्थित ज्ञानेश्वर बामणए से 15 साल पहले हुआ था। दोनों को आदित्य (11) और पार्थ (8) यह दो बेटे हैं। दो दिन पहले ज्ञानेश्वर अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ  सावली गांव में उरुस कार्यक्रम के लिए आए थे। शुक्रवार की देर रात मामूली विवाद के चलते ज्ञानेश्वर का अपनी पत्नी के साथ वाद विवाद हुआ। उसके बाद वह ऑर्केस्ट्रा का कार्यक्रम देखने के लिए गया था।

साढ़े बारह बजे के करीब वह वापस घर आया, गीतांजली सोयी हुई थी। पत्नी के साथ हुए वाद विवाद के चलते उसने गुस्से में पत्नी के सिर पर लोहे रॉड से मारा। गीतांजली इस दौरान जोर जोर से चिल्लाने लगी थी। उसकी चीखें सुनकर गीतांजली की मां सुलोचना की नींद खुल गई। बेटी के साथ दामाद हाथापाई करता देख सास ने बीच बचाव करने की कोशिश की, तो दामाद ने सास पर भी हमला कर दिया था। उसके बाद दामाद वहां भागने लगा था। यह सारे हंगामे की चिल्लाहट सुनकर अण्णासाहब, राहुल और घर के बाकी लोग जाग गए थे। उन्होंने दामाद को पकड़ा और दरवाजा के पास लड़की के खंबे से बांधकर डंडों और लोहे के रॉड से बेरहमी से पिटाई की। घायल दामाद को वहीं छोड़कर घरवालों ने गंभीर रुप से घायल हुई बेटी को हॉस्पिटल में इलाज के लिए भरती कराने ले गए। आईसीयू में महिला का इलाज चल रहा है। लेकिन अभी भी तबीयत काफी नाजुक बतायी जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके वारदात में पहुंच गई थी। गंभीर रुप से घायल हुआ ज्ञानेश्वर को पुलिस ने हॉस्पिटल में भरती कराया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।