जली हुई स्थिति में मिली लाशों की गुत्थी सुलझी

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – बरसाती सैर सपाटे के लिए मशहूर ताम्हिणी घाट के पास पिंपरी गांव की सीमा की गहरी खाई में एक वैगन आर कार में जली हुई स्थिति में मिली दो लाशों की गुत्थी को पौड़ पुलिस ने सुलझा लिया है। लाशों की शिनाख्त विजय आबा सालुंके (35, निवासी बांधा, सावंतवाड़ी, जिला सिंधुदुर्ग), विकास विलास गोसावी (32, निवासी निप्पणी, चिकोडी, बेलगांव) के रूप में हुई है। ये हत्या आर्थिक लेनदेन के विवाद में होने की जानकारी सामने आयी है।

इस बारे में विजय सालुंके के भाई सुभाष आबा सालुंके (35, निवासी बांधा, सावंतवाडी, सिंधुदुर्ग) ने शिकायत दर्ज कराई है। इसके आधार पर पौड़ पुलिस ने अशोक देवु हिलम (निवासी आदिवाडी,माणगांव, जिला रायगड) और उसके साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। ताम्हिणी घाट के पास पिंपरी गांव की सीमा में गहरी खाई में एक वैगन आर कार में उनकी जली हुई अवस्था में लाश मिली थी।पुलिस के मुताबिक दोनों लाशें 90 फीसदी तक जल गई हैं।

पुलिस के अनुसार, सुभाष सालुंके का स्क्रैप का कारोबार है। उनके भाई विजय और विकास का अशोक हिलाम के साथ आर्थिक लेनदेन को लेकर विवाद जारी था। इसी विवाद में अशोक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी हत्या कर दी और सबूत मिटाने और लाशों को ठिकाने लगाने के लिहाज से उसने लाशों को वैगन आर कार में डालकर उसमें आग लगाकर कार को पौड पुलिस थाने की सीमा में पिंपरी गांव के पास कुंडलिका वैली की गहरी खाई में धकेल दिया।