Murder in Pune | पुणे के पास साउथ की फिल्म का मंजर ; गिरोह ने कील और तलवार से हमला कर दो को मौत के घाट उतारा

 
पुणे समाचार (Punesamachar Online) –  पुणे जिले (Murder in Pune) के पाटस में दो दोस्तों को एक गिरोह ने सिर पर कील और तलवार से वार कर उनकी निर्शंस हत्या (Murder in Pune) कर दी।  इस मामले में 7 से 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।  इस घटना के बाद हमलावर दो अलग अलग गाड़ियों में फोर व्हीलर में फरार हो गए।  पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि पुरानी रंजिश में दोनों की हत्या की गई है।  इस मामले में शामिल कुछ आरोपियों की पुलिस ने पहचान कर ली है।  उनकी तलाश की जा रही है।
मृतक का नाम शिवम् संतोष शितकल (उम्र 23 ) और गणेश रमेश मारकर (उम्र 23 ) है।  मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक रविवार की रात दस बजे पाटस सीमा में तामखड़ा के भानोबा मंदिर परिसर में आरोपियों के पास गए थे।  इसी दौरान 7 से 8 लोगों के गिरोह ने दोनों पर तलवार से हमला किया।  इसमें दोनों जमीन पर गिर गए और उनकी मौत हो गई।
मुख्य आरोपी मन्या उर्फ़ महेश संजय भागवत ने एक बड़ा पत्थर उठाकर शिवम् संतोष के सिर पर पटक दिया। जबकि महेश टुले ने एक दूसरा पत्थर उठाकर गणेश मारकर की सिर पर पटक दिया।  इस घटना में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।  इस मामले में पुलिस ने मन्या उर्फ़ महेश भागवत, महेश टूले और युवराज शिंदे सहित अन्य 5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।  पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रविवार की रात दस बजे पाटस गांव की सीमा में तामखड़ा में भानोबा मंदिर परिसर से मन्या उर्फ़ महेश संजय भागवत ने शिवम् संतोष को फोन किया था।  बेवजह मां-बहन की गाली क्यों देते हो ? मैं कौन हूं और क्या कर सकता हूं ? तुम्हे दिखाता हूं।  इस तरह की धमकी दी।  इसलिए शिवम् अपने दोस्त गणेश रमेश मानकर के साथ तामखड़ा पहुंचा।  लेकिन यहां पहले से हथियार लेकर तैयार गिरोह ने दोनों की हत्या कर दी।