जलाऊ लकड़ी बेचने के विवाद में हत्या

पिंपरी। संवाददाता : जलाऊ लकड़ी बेचने के मामूली विवाद में की गई मारपीट में एक युवक की मौत हो गई। बीती रात देहुगांव के झेंडेमला में हुई इस वारदात में मृतक की पहचान रामदास बाजीराव मेंगले के रूप में हुई है। देहूरोड पुलिस ने इस मामले में बबन बालू मेंगले और गणपत बारकु मेंगले नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ शाम मेंगले ने शिकायत दर्ज कराई है।
देहूरोड पुलिस के मुताबिक, शाम मेंगले और उनका परिवार झेंडेमला में एक खेत में करते हैं और वहीं एक झोपडी में रहते थे। बीती दोपहर तीन बजे के करीब शाम की पत्नी जीजा और भाई रामदास के बीच जलाऊ लकड़ी बेचने को लेकर विवाद हुआ। इसी विवाद में जीजा ने अपने भाई बबन मेंगले को फोन पर इस झगड़े की जानकारी दी। रात साढ़े सात बजे के करीब बबन और उसका चचेरा भाई गनपत मेंगले वहां आए। उन्होंने रामदास को लकड़ी के डंडे और रॉड से पीटा। इसके बाद वे जीजा को लेकर चले गए। रात 10 बजे के करीब शाम ने अपने भाई को उठाने की कोशिश की मगर वह बेहोश गिरा पड़ा था। उन्होंने पड़ोसी की मदद से पुलिस को बुलवाया और रामदास को पिंपरी संत तुकाराम नगर स्थित वाईसीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया। मगर डॉक्टरों ने परीक्षण में ही उसे मृत घोषित कर दिया।