Murder | 16 साल के लड़के ने नशे में धुत पिता की सिर में रॉड मारकर कर दी हत्या

राजगुरुनगर (Rajgurunagar News) : खेड़ तालुका के पूर्वी हिस्से दावडी में एक 16 वर्षीय लड़के ने अपने पिता की चाकू मारकर हत्या (Murder) कर दी। मृतक का नाम संतोष वाघिरे (santosh waghire) ( 43, नि.  कान्हुरकरमळा, चिंचोशी रोड, ता. खेड) है। इस घटना (Murder) से दावडी इलाके में हड़कंप मच गया है। यह घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे की है। इस संबंध में खेड पुलिस (Police) ने एक नाबालिग को गिरफ्तार (Arrest) किया है।

खेड़ पुलिस (Khed Police) के मुताबिक, मृतक संतोष वाघिरे और उनका 16 साल का बेटा दावडी गांव के चिंचोशी रोड स्थित कन्हूरमाला में रह रहे थे। उनका भैंस पालन और डेयरी का कारोबार है। पिता वाघिरे अपने 16 साल के बेटे को रोज शराब पीकर गाली गलौच कर जबरन काम पर लगाता था। 10 तारीख को वाघिरे ने 16 साल के लड़के के साथ दिन भर गाली-गलौज की और मारपीट (Beating) की। इसके बाद रात में उसे बिना कुछ खाए खलिहान में सुला दिया। इस पर लड़का क्रोधित हो गया और संतोष वाघिरे के सिर में लोहे की रॉड से वार कर दिया।

कन्हूरमाला, चिंचोशी रोड, दावड़ी, (ताल खेड़) के बड़े भाई आदिनाथ संतोष वाघिरे (Adinath Santosh Wagire) (20) ने अपने छोटे भाई के खिलाफ पिता की हत्या का मामला दर्ज कराया है।

खेड़ थाने के पुलिस निरीक्षक  सतीश गुरव, उपनिरीक्षक भारत भोसले, पुलिस हवालदार सचिन गिलबिले ने मौके पर जाकर पंचनामा किया। आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक राहुल लाड द्वारा की जा रही है।

 

——————————————————————————————————————————

 

Pune Cyber Crime | पुणे में हर एक घंटे में होता है एक साइबर अपराध

पुणे (Pune News) – पुणे (Pune Cyber Crime) समेत पूरी दुनिया में साइबर क्राइम (Pune Cyber Crime) बढ़ता ही जा रहा है। हर दिन हजारों लोग इसके शिकार हो रहे है। पुणे शहर में कुछ दिन पहले एक अज्ञात ने कर्वेनगर (karvenagar) में एक खेल साहित्य विक्रेता के पिता से उसके मोबाइल पर संपर्क किया। इस दौरान आरोपी ने कहा- मैं आर्मी पब्लिक स्कूल (Army Public School) के लिए 20 बैट खरीदना चाहता हूं। आप इस ट्रांजैक्शन के लिए इस ऐप के जरिए पांच रुपये भेजें। विक्रेता के पिता ने एप के जरिए पांच रुपये भेजे। उसके कुछ देर बाद ही साइबर अपराधियों (cyber criminals) 

 

Indian Bank | पुणे के नाना पेठ में इंडियन बैंक के 115 वे स्थापना दिवस के मौके पर बैंक दवारा रक्तदान शिविर का आयोजन

Pune Rural Police Department | पुणे ग्रामीण पुलिस विभाग में 223 पुलिस अंमलदारों  को प्रमोशन