ड़ेंगू की चपेट में आया खुद पिंपरी मनपा का अधिकारी

पिंपरी | समाचार ऑनलाइन

पिंपरी चिंचवड़ की उद्योगनगरी में ड़ेंगू और स्वाइन फ्लू का आतंक बरकरार है। बुधवार को तो ड़ेंगू की चपेट में आकर खुद मनपा के एक एक्सिक्यूटिव इंजीनियर की मौत होने का मामला सामने आया है। ड़ेंगू से ग्रस्त जीवन गायकवाड़ नामक एक्सिक्यूटिव इंजीनियर का आठ दिन से पुणे के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां आज दोपहर उन्होंने दम तोड़ दिया। खुद मनपा अधिकारी के ड़ेंगू की चपेट में आने के बाद प्रशासन की नींद उड़ गई है।
बीते सप्ताह मनसे के नगरसेवक सचिन चिखले भी इस बीमारी से पीड़ित थे। अब तो ड़ेंगू ने खुद मनपा अधिकारी को ही मौत की नींद सुला दिया है। पिंपरी चिंचवड़ मनपा में जूनियर इंजीनियर के तौर पर नियुक्त हुए जीवन गायकवाड़ फिलहाल मनपा के ई क्षेत्रीय कार्यालय में स्थापत्य विभाग के एक्सिक्यूटिव इंजीनियर थे। उनकी मौत से मनपा गलियारे में शोक जताया जा रहा है। आज मनपा की स्थायी समिति की साप्ताहिक बैठक भी गायकवाड़ को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद स्थगित कर दी गई।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’c4c39ee0-c6fd-11e8-9b71-413bac3360b6′]

‘मुलशी पैटर्न; फिल्म में कुख्यात अपराधियों को लेकर फिल्माया गाना 

पिंपरी चिंचवड़ शहर में स्वाइन फ्लू का प्रकोप फैलने के दौर में ही ड़ेंगू की बीमारी ने भी आतंक मचाना शुरू कर दिया है। शहर में आये दिन ड़ेंगू के मरीज मिल रहे हैं। स्वाइन फ्लू के मरीजों का आंकड़ा तो अब तक 200 पार कर गया है। अब तक 24 मरीज इसकी चपेट में आ चुके हैं। स्वाइन फ्लू की भांति ड़ेंगू का प्रकोप भी कायम है। शहर में डेंगू के अब तक कुल 103 मरीज पाए गए हैं। स्वाइन फ्लू, ड़ेंगू के साथ ही शहर में अन्य संक्रामक बीमारियों का फैलाव भी जारी है। जनवरी से लेकर अब टीम मलेरिया के 23 और चिकुनगुनिया के आठ मरीज मिले हैं। मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से किसी भी तरह के बुखार या फ्लू को नजरअंदाज न करने और तुरंत डॉक्टरी परामर्श लेने की अपील की है।

[amazon_link asins=’B0756RCTK1,B01FM7GG58′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’e09affbc-c6fd-11e8-8199-ffb10bfd1076′]