भाजपा के लिए चुनावी फंड जमा करने में जुटे मनपा आयुक्त

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन

पानी की किल्लत का कारण बताकर सत्तादल भाजपा के दोनों विधायक नए कमर्शियल कंस्ट्रक्शन को नल कनेक्शन न देने की मांग कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मनपा आयुक्त एक दिन के लिए यह पाबंदी हटाकर तुरंत दूसरे दिन पुनः पाबन्दी लागू कर रहे हैं। यह शिकायत करते हुए शिवसेना के गुटनेता राहुल कलाटे ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह आरोप लगाकर खलबली मचा दी कि, मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर सत्तादल के इशारे पर नाच रहे हैं और आनेवाले चुनावों के मद्देनजर भाजपा के लिए फंड जमा करने में जुटे हैं।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’3afedc7f-c939-11e8-8d59-d56d7a8df2ef’]

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम में आज से लागू होगी आचार संहिता

कुछ माह पहले चिंचवड़ विधानसभा क्षेत्र में पानी की किल्लत का कारण बताकर पिंपलेगुरव, पिंपले सौदागर, ताथवडे, रावेत, वाकड, पुनावले, मामुर्डी, किवले आदि हिस्सों में नए कंस्ट्रक्शन को परमिशन न देने का फैसला किया गया। नए कंस्ट्रक्शन के चलते पानी की किल्लत गंभीर बन रही है। कलाटे ने तब भी इस फैसले का विरोध किया था और इस तरह का फैसला किस कानून या नियम के आधार पर लिया गया? यह सवाल उठाया था। विधायक लक्ष्मण जगताप के बाद भाजपा के दूसरे विधायक महेश लांडगे ने भी हाल ही में अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए इसी तरह की मांग की है।

[amazon_link asins=’B01J5BEYPG,B01HQ4O20G,B07FTK2DTC’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’52436fc9-c939-11e8-bc25-5f9819fcdbae’]

चिंचवड़ विधानसभा क्षेत्र के लिए जब यह फैसला किया गया तब मनपा आयुक्त ने जलापूर्ति और निर्माण कार्य अनुमति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद नए कंस्ट्रक्शन को पानी देने में कोई दिक्कत नहीं रहने की बात कही थी। इसके बावजूद नीर कंस्ट्रक्शन को एनओसी देना बंद किया गया। मगर बीते दिन (गुरुवार) जलापूर्ति विभाग ने अचानक से 10 बिल्डरों को नल कनेक्शन के लिए एनओसी जारी की और आज फिर से पाबन्दी लगाई गई। पूछताछ करने पर मनपा आयुक्त के आदेश पर यह फैसला किये जाने की बात जलापूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता रामदास तांबे ने कही। आयुक्त भाजपा विधायकों की ताल पर नाच रहे हैं। इस तरह के फैसले बिल्डरों को प्रताड़ित करने और आनेवाले चुनाव में भाजपा के लिए फंड जमा करने के इरादे से किए जा रहे हैं।