Mumbai-Pune Expressway | मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर कार्यान्वित होगा इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम

पुणे (Pune News), 13 सितंबर : मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे (Mumbai-Pune Expressway) में सफर करना अब और अधिक सुरक्षित होगा। जल्द एक्सप्रेस-वे (Mumbai-Pune Expressway) पर इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (Intelligent Traffic Management System) (ITMS)  कार्यान्वित किया जाएगा।  इसके लिए महाराष्ट्र राज्य सरकार (Maharashtra State Government) से 40 करोड़ रुपए का फंड मिलेगा।

 

मुंबई-पुणे (Mumbai-Pune) इस 94 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे से  हर दिन 60 हज़ार वाहनों का आना जाना होता है। इस पुरे मार्ग में अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। 39 जगहों पर वाहनों की स्पीड जांच के लिए एवरेज स्पीड डिटेक्शन सिस्टम (Average Speed Detection System) लगाया जाएगा। जबकि 34 जगहों पर ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों की तलाश करने वाला लेन डिस्प्ले वायलेशन सिस्टम (Display Violation System) लगाया जाएगा।

इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (Intelligent Traffic Management System) के प्रत्यक्ष रूप से अमल में लाने के लिए 2019 में टेंडर जारी किया गया था।  लेकिन दो वर्ष बीतने के बाद भी टेंडर फाइनल नहीं होने की वजह से यह सिस्टम अटक गया। लेकिन अब जल्द ही इसके लिए फंड दिया जाएगा।  ऐसे में महीने भर में इसके लिए टेंडर फाइनल किये जाने की जानकारी सामने आई है।

 

Maharashtra | महाराष्ट्र के शुगर वर्कर्स को मिलेगी राहत

Mohd. Yakub Sheikh | याकूब शेख की भारतीय हज कमिटी के सीईओ (CEO) पद पर नियुक्ति