मुंबई : साकीनाका में 300 पुलिस वालों पर बेघर होने का खतरा मंडराया 

मुंबई, 1 जुलाई : ऐन मानसून में साकीनाका के करीब 300 पुलिस परिवारों के ऊपर बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है । सार्वजानिक बांधकाम विभाग दवारा किये गए स्ट्रक्चरल ऑडिट में साकीनाका पुलिस कॉलोनी की 300 बिल्डिंग के खतरनाक होने की जानकारी सामने आई है।  ऐसे में इन बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को घर खाली करने का नोटिस  भेजा गया है ।

इन बिल्डिंग में 300 पुलिस परिवार रहते है
साकीनाका पुलिस कॉलोनी में चार मंजलि पांच बिल्डिंग है ।  हर बिल्डिंग में ए, बी और सी तीन विंग है ।  1994 से 95 के दौरान म्हाडा ने बिल्डिंग्स का निर्माण कर पुलिस को ट्रांसफर किया था ।  सार्वजानिक बांधकाम विभाग ने मई महीने के 15, 17, 28, 29 और 30 इन पांच बिल्डिंग का स्ट्रक्चरल ऑडिट किया था ।  इनमे से 28, 29 और 30 नंबर की बिल्डिंग को सबसे खतरनाक बताया गया है ।  इस रिपोर्ट के आधार पर संबंधित पुलिस परिवारों को घर खाली करने का नोटिस भेजा गया है ।  29 नंबर की बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को पहले ही नोटिस भेजा गया था ।  जबकि 28 और 30 नंबर की बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को 28 जून को नोटिस भेजा गया ।  एक बिल्डिंग की एक विंग में 38 से 40 फ्लैट्स है ।  इन बिल्डिंग के खतरनाक घोषित होने के बाद इनमे रहने वाले 300 से अधिक परिवारों पर बेघर होने का खतरा मंडराने  लगा है ।