झोपड़ी में रहने वाले लखपति भिखारी की मौत, झोंपड़ी से मिलें लाखों के FD सर्टिफिकेट, बोरियों के सिक्के गिनने में पुलिस का छुटा पसीना

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – मुंबई में एक लखपति भिखारी की मौत हों गई है. हम यह इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पिछले दिनों एक 83 साल के बुजुर्ग की मुंबई के गोवंडी रेलवे ट्रैक को क्रॉस करते समय मौत हों गई है. लेकिन अपनी मौत के बाद वह लोगों को हैरत में डाल गया है. उनकी मौत के बाद पुलिस जब उसके परिवार का पता लगाते हुए उनकी झोपडी में पहुंची तो उनके होश उड़ गए. क्योंकि वहां पर बोरियों में लाखों के सिक्के भरे हुए थे, जिन्हें गिनने में पुलिस वालों के पसीने छूट गए.

लाखों की FD सर्टिफिकेट और नगदी मिली

GRP पुलिस ने बताया कि यह सिक्के कुल 1 लाख 50 हजार रुपये के लगभग थे. इसके अलावा झोपडी से बैंक FD के कई सर्टिफिकेट भी मिले हैं, जिनकी कुल कीमत 8 लाख 77 हजार रुपये बताई जा रही है. इस खुलासे के बाद से आसपास के लोगों के अलावा जिस किसी को भी यह जानकारी मिल रही है, वो विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि एक भीख मांगने वाला बुजुर्ग व्यक्ति लाखों का मालिक हो सकता है.

राजस्थान का था मूल निवासी

बता दें कि शुक्रवार को रेल दुर्घटना में मारे गए इस बुजुर्ग भिखारी की पहचान बिड़दीचंद आजाद के रूप में हुई है, जो पेशे से भिखारी थे. वह मुख्य रूप से राजस्थान निवासी थे. लंबे समय से वे गोवंडी इलाके में रेल पटरी के पास ही एक झोपडी में रहते थे और भीख मांगकर अपना पेट पाल रहे थे.

कई सरकारी दस्तावेज भी बरामद

पुलिस को मृत भिखारी की झोपडी से जरूरी सरकारी दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड और सीनियर सिटीजन कार्ड आदि भी मिला है. अब इन दस्तावेजों के आधार पर मुंबई GRP पुलिस, राजस्थान पुलिस की मदद से बिड़दीचंद के परिवार वालों की तलाश में जुटी है.