Mumbai Municipal Corporation | मुंबई महापालिका ने ‘इस’ तरह की हैं तीसरी लहर की तैयारी

मुंबई (Mumbai News) – मुंबई (Mumbai) में पिछले एक हफ्ते से कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में कोरोना (Corona) एक बार फिर जोर पकड़ता नजर आ रहा है। तीसरी लहर की पृष्ठभूमि में महापालिका (Mumbai Municipal Corporation) ने पहले ही अपनी कमर कस ली है। महापालिका (Mumbai Municipal Corporation) के अधिकारियों के अनुसार, मुंबई में तीसरी लहर (corona third wave) में 1.25 लाख लोग कोविड से प्रभावित हो सकते हैं। इसमें से लगभग 20 प्रतिशत या 20,000 नागरिकों को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता हो सकती है।
महापालिका कोरोना की दूसरी लहर का सामना करने के बाद तीसरी लहर का सामना करने की तैयारी कर रही है, चाहे उसे ऑक्सीजन बेड (oxygen bed) की जरूरत हो या ऑक्सीजन की। इसके लिए महापालिका पहले ही कई जंबो कोविड सेंटर (covid center), बच्चों के लिए स्पेशल सेंटर आदि की व्यवस्था कर चुका है।

महापालिका उपकार्यकारी आरोग्य अधिकारी डॉ. दक्षा शहा (Dr. Daksha Shah) ने कहा कि यह कहना मुश्किल है कि तीसरी लहर बड़ी होगी या छोटी। हर दिन इसकी भविष्यवाणी की जा रही है, लेकिन हमने पूरी तैयारी कर ली है। चाहे वह अस्पतालों में ऑक्सीजन के लिए पीएसए प्लांट (PSA Plant) लगाने की बात हो या फिर दूसरी कंपनियों को सप्लाई करने की। तीसरी लहर में इतने ही मरीज मिले तो ऑक्सीजन की कमी को रोकने की तैयारी चल रही है, जैसे कोरोना की दूसरी लहर में हुई थी। अब उत्पादन क्षमता बढ़ गई है। अभी बेड भी काफी हैं। फिलहाल मरीजों की संख्या कम है, कई बेड खाली हैं।

नहीं रुकेगी सांसें –

सुरेश काकाणी (Suresh Kakani) (अतिरिक्त महापालिका आयुक्त) ने कहा – यदि कोविड की तीसरी लहर आती है, तो हमारा अनुमान है कि हमें प्रति दिन 250 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आवश्यकता हो सकती है। इसलिए रिफिलिंग प्लांट लगाने का काम शुरू हो गया है। कई अस्पतालों में पीएसए प्लांट भी लगाए गए हैं। वर्तमान में हम 50 मीट्रिक टन का उत्पादन कर रहे हैं, अगले एक से डेढ़ महीने में क्षमता बढ़कर 150 मीट्रिक टन हो जाएगी। इसके बाद रिफिलिंग प्लांट है और हमने ऑक्सीजन सिलेंडर (oxygen cylinder) का बैकअप भी लिया है। अनुमान है कि अगर उम्मीद से ज्यादा मरीज होंगे तो इस समय ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी।

30,000 बिस्तर –

मुंबई (Mumbai) के नगर अस्पतालों और कोविड केंद्रों में इस समय कुल 18,557 बिस्तर हैं, जिनमें से केवल 2,017 बिस्तर ही भरे हुए हैं। जरूरत पड़ने पर बेड की संख्या 30,000 तक बढ़ाई जा सकती है। क्योंकि कई बेड अभी भी सक्रिय नहीं हैं।

60% बिस्तर ऑक्सीजन समर्थित –

नगर निगम (Mumbai Municipal Corporation ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मुंबई में इस समय उपलब्ध सभी बिस्तरों में से 60 प्रतिशत ऑक्सीजन समर्थित हैं। वर्तमान में 7,691 सक्रिय ऑक्सीजन बेड, 2,238 आईसीयू बेड और 1,287 वेंटिलेटर हैं, जिनमें से 6,821 ऑक्सीजन बेड, 1,636 आईसीयू बेड और 8,77 वेंटिलेटर सपोर्ट बेड खाली हैं। अगर इस बार मरीजों की दूसरी लहर आती है तो बिस्तर की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी।

उच्च जोखिम और बिना लक्षण वाले 70,000 बिस्तर –

मुंबई में, कोविड केयर सेंटर 1 (covid care center 1) (हाई रिक्स) के लिए लगभग 25,000 बेड और कोविड केयर सेंटर 2 (covid care center 2) (एसिम्प्टोमैटिक) के लिए 45,000 बेड उपलब्ध कराए गए हैं। यानी कुल 70,000 बेड होंगे।
बच्चों के लिए 1500 बेड –
कोरोना की तीसरी लहर का बच्चों पर ज्यादा असर पड़ सकता है, ऐसे में मुंबई के विभिन्न अस्पतालों कोविड केयर सेंटर में बच्चों के लिए करीब 1,500 बेड रिजर्व किए गए हैं. अधिकारियों ने जरूरत पड़ने पर बेड की संख्या बढ़ाने की भी बात कही है।

1.35 लाख रेमडेसिविर उपलब्ध –

नगर निगम के पास कुल 2 लाख रेमडेसिविर शीशियां उपलब्ध थीं, जिनमें से 65 हजार शीशियों का इस्तेमाल किया गया। वर्तमान में नगर पालिका से 1.35 लाख कैप्सूल उपलब्ध हैं।

 

 

Ajit Pawar | अजित पवार की  गणेश उत्सव को लेकर चेतावनी, बोले – गणेश उत्सव के पहले दिन भीड़ उमड़ी तो दूसरे दिन से की जाएगी सख्ती

Ajit Pawar | महाराष्ट्र में फिर से सबकुछ बंद करने को मजबूर न करें, नियम का पालन करें! अजित पवार ने दी चेतावनी