Mumbai | मुंबई-फैजाबाद और मुंबई-काकीनाडा पोर्ट स्पेशल ट्रेन संशोधित संरचना के साथ चलेगी

मुंबई (Mumbai News) : Mumbai |  रेलवे (Railway) ने निम्नलिखित स्पेशल ट्रेनों (Special Train) की संरचना में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है। इसलिए रिजर्वेशन (Reservation) कराने से पहले इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर लें। इसका विवरण (Mumbai) इस तरह से है।

 

गाड़ी संख्या 01067/01068 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-फैजाबाद जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (Lokmanya Tilak Terminus – Faizabad Junction Superfast Special Train) एक एसी-2 टियर, एक एसी-3 टियर इकोनॉमी, पांच एसी-3 टियर, 10 स्लीपर क्लास, 3 सेकेंड सीटिंग  की संशोधित संरचना के साथ चलेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस (Lokmanya Tilak Terminus) दिनांक 5.2.2022 और पूर्व फैजाबाद जं. 6.2.2022 से प्रभावी होगी।

 

गाड़ी संख्या 07222/07221 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – काकीनाडा पोर्ट स्पेशल ट्रेन (Lokmanya Tilak Terminus – Kakinada Port Special Train) 1, प्रथम एसी, 2, एसी-2 टियर, 5, एसी-3 टियर, 7 शयनयान श्रेणी, 3 द्वितीय सीटिंग दिनांक 11.11.2021 से लोकमान्य तिलक टर्मिनस से और  काकीनाडा पोर्ट से  10.11.2021 से संशोधित संयोजन के साथ चलाई जाएगी।

 

केवल कन्फर्म टिकट (Confirm Ticket) वाले यात्रियों को ही बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर सभी मानदंडों, COVID19 से संबंधित एसओपी का पालन करते हुए इन विशेष ट्रेनों में चढ़ने की अनुमति है।

 

 

 

———————————————————————————————————————————————–

 

Nitin Gadkari | गाड़ियों में अब हॉर्न की जगह तबला, बांसुरी और हारमोनियम की आवाज सुनाई देगी, गडकरी ने कहा- ‘प्लान तैयार कर रहा हूँ’

पुणेसमाचार : गाड़ियों में हॉर्न (Vehicle Horn) के बदले सिर्फ भारतीय म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट (Indian Musical Instrument) की आवाज आएगी, ऐसा कानून लाने के बारे में सोच रहे हैं, यह जानकारी परिवहन मंत्री नितीन गडकरी (Nitin Gadkari) ने दी। नासिक (Nashik) में एक महामार्ग के उद्घाटन के मौके पर उन्होने यह जानकारी दी है। एंबुलेंस और पुलिसकी गाड़ियों में इस्तेमाल किए जाने वाले सायरन (Siren) के बारे में भी सोचा जा रहा है और उसे आकाशवाणी पर बजनेवाले मधुर धुन में बदलने की प्रैक्टिस (Nitin Gadkari) की जा रही है, ऐसा उन्होने कहा।