मुंबई मेयर का पलटवार, कहा – हमारे पास शवों को फेंकने के लिए नहीं हैं नदियां

मुंबई : टीम ऑनलाइन – कोरोना से हुई मौतों को लकेर मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने गुरुवार को दावा किया कि मुंबई में कोरोना से मौत के आंकड़े नहीं छुपाए जा रहे हैं। मेयर किशोरी पेडनेकर ने साथ ही बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश और बिहार में नदी में तैरती लाशें पर बीजेपी को घेरा। पेडनेकर ने कहा कि “हमारे पास शवों को फेंकने के लिए नदियां नहीं हैं।

महाराष्ट्र, कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित राज्य है। लेकिन अब यहां डेली मामलों में आती गिरावट के साथ कोविड -19 स्थिति में लगातार सुधार दिख रहा है। वहीं बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कुछ दिन पहले नगर निकाय और महाराष्ट्र सरकार पर मृत्यु दर के आंकड़ों में हेराफेरी करने का आरोप लगाया था। कोरोना की दूसरी लहर का कहर धीरे-धीरे कम हो रहा है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। लेकिन, खतरा कायम है। इस बीच देश में कोरोना संक्रमण के खतरे को लेकर एक रिसर्च सामने आई है।