मुंबई मैराथन में धावक की कार्डियक अरेस्ट से मौत 

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – एशिया की सबसे पैसे वाली मैराथन के रूप में मशहूर मंगाई मैराथन की रविवार की सुबह उत्साह के साथ शुरुआत हुई. मैराथन के एलीट गुट में इथोपिया और केन्या जैसे अफ्रीकन देशों के धावक मुख्य रूप से स्पर्धा में शामिल हुए. मुंबई मैराथन की मुख्य स्पर्धा यानी एलीट रन में इस बार इथोपिया के धावक का वर्चस्व देखने को मिला। डेरा के हरीसा विजय बने. लेकिन मैराथन के दौरान एक 64 वर्षीय व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई.

मिली जानकारी  मुंबई मैराथन में देश-विदेश के बिज़नेसमैन धावक के साथ हज़ारों धावक और मुंबई के काफी सारे बुजुर्ग शामिल हुए. इस दौरान कार्डियक अरेस्ट से 64 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक का नाम गजानन मालजलकरहै।  वह 4 किलोमीटर तक दौरान के बाद नीचे गिर गए. उन्हें इलाज के लिए तुरंत बॉम्बे हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई.

 

मैराथन में शामिल और 7 लोगों को हार्ट अटैक आया. सभी को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इनमे राधा सिंह (38 ), सहाना आचार्य (42 ), समीर निरगवडे  (43 ), हर्ष मेहता (54 ), हिमांशु ठक्कर (47 ), लोयर्ड (38 ), सागर पाटिल (33 ) का नाम शामिल है.
धावकों के हार्ट अटैक की जानकारी हॉस्पिटल प्रशासन दवारा दी गई. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से इस मैराथन की शुरुआत हुई थी. जबकि वर्ली डेयरी से अर्ध मैराथन की  शुरुआत हुई. मुंबई मैराथन का यह 17वा वर्ष था. इस प्रतिष्ठित मैराथन में 55, 322 धावक शामिल हुए. जब्कि मुख्य मैराथन में 96660 और अर्ध मैराथन में 15 हज़ार 260 लोग शामिल हुए. इसके साथ ही ओपन गुट के 10 किलो रन में (8032 ), ड्रीम रन (19707 ), वरिष्ठ नागरिक रन (1022 ), दिव्यांग रन (1596 ) ो पुलिस कप में (45 संघ ) सहित अन्य गुट शामिल हुए.