Mumbai Local Train | MPSC परीक्षार्थियों को 30 और 31 अक्टूबर को लोकल ट्रेन में सफर करने की छूट दी जाए 

मुंबई (Mumbai News) : Mumbai Local Train | महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (Maharashtra Public Service Commission) (एमपीएससी ) की परीक्षा 31 अक्टूबर 2021 को होगी।  परीक्षार्थी और परीक्षा के लिए नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों को 30 व 31 अक्टूबर को लोकल से सफर (Mumbai Local Train) करने की परमिशन देने का पत्र राज्य सरकार (State Government) की तरफ से रेलवे विभाग (Railway Department) को भेजा गया है।

राज्य सरकार दवारा मध्य रेलवे (Central Railway) और पश्चिम रेलवे (Western Railway) के विभागीय प्रादेशिक व्यवस्थापक को लिखे गए पत्र में परीक्षार्थी, पर्यवेक्षक और अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (Maharashtra Public Service Commission) की परीक्षा के लिए यात्रा करेंगे।  30 व 31 अक्टूबर को परीक्षा की तैयारी और परीक्षा के लिए लोकल में सफर (Local Travel) की परमिशन दी जाए।

 

इसी तरह से एम एस इनोवेटिवि इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (M S Innovative India Private Limited) एमपीएससी की परीक्षा (MPSC Exam) के काम के लिए नियुक्त है।  उन्हें भी वैध टिकट पर एक दिन के लिए सफर करने की सुविधा देने और जरुरत पड़ने पर हॉल टिकट, कर्मचारियों का पहचान पत्र और परीक्षा के लिए व्यक्तिगत या एजेंसी को दिए गए प्रतिनियुक्ति पत्र की जांच कर परमिशन देने की बात पत्र में लिखा गया है।

 

 

Mumbai Cruise Drugs Case | मुंबई ड्रग्ज मामले में बढ़ी समीर वानखेड़े की मुश्किलें, 25 दिनों में मामले में आया इस तरह बदलाव

Pune | शनिवार-रविवार को परमानेंट लाइसेंस के लिए ट्रायल ; उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अतुल आदे ने दी जानकारी

PMC Employees News | बोनस व सानुग्रह अनुदान जमा होने के बाद मनपा कर्मचारियों की दिवाली शुरू