Mumbai-Hyderabad bullet | मुंबई-हैदराबाद बुलेट सोलापुर रूट से गुजरेगी ; सोलापुर जिले के 63 गांवों का सर्वेक्षण होगा 

सोलापुर (Solapur News), 20 जुलाई : (Mumbai-Hyderabad bullet) मुंबई-हैदराबाद हाई स्पीड रेल  कॉरिडोर यानी बुलेट ट्रेन (Mumbai-Hyderabad bullet) का प्रस्ताव रेल मंत्रालय (Railways Ministry) ने मंजूर किया है।  इसके लिए आई आई एम आर प्राइवेट लिमिटेड (IIMR Private Limited) और लोकराज्य समाज विकास (Lok Rajya Social Development) व रिसर्च संस्था दवारा जिले के 63 गांवों में इस प्रस्तावित प्रोजेक्ट की वजह से पड़ने  वाले सामाजिक परिणाम को लेकर सर्वेक्षण की शुरुआत 11 जुलाई 2021 से शुरू हो गई है।

 

इस सर्वेक्षण को लेकर मुलभुत ट्रेनिंग भारती विद्यापीठ समाजकार्य कॉलेज सोलापुर (Bharti Vidyapeeth College of Social Work Solapur) में आई आई एम आर प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली (New Delhi) संस्था के सत्यप्रकाश झा (Satya Prakash Jha) दवारा लोकराज्य संस्था की सर्वेक्षण टीम को दी गई है।

 

इस सर्वेक्षण (Survey) में लोकराज्य संस्था के सर्वेयर, सुपरवाइज़र व समन्वयक ऐसे 25 प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए।  इस ट्रेनिंग में लोकराज्य संस्था के अध्यक्ष विजय जाधव, डॉ. सचिन घेरडे, सोलापुर जिला समन्वयक डॉ. अपर्णा कांबले, पुणे जिला समन्वयक अमोल जोगदंडे, ठाणे व रायगढ़ जिला समन्वयक संदीप जाधव, प्रोजेक्ट व्यवस्थापक मोईन शेख, सोलापुर निरीक्षक अजय हक्के, शाहबाज पठान, मोहसीन कत्तणली उपस्थित थे।  इस ट्रेनिंग में भारती विद्यापीठ समाजकार्य कॉलेज के प्राचार्य मेहता ने सहयोग किया।

 

इन जिलों  के साथ राज्य में भी शामिल

 

इस प्रोजेक्ट में  महाराष्ट्र (Maharashtra) के सोलापुर, पुणे, रायगढ़, ठाणे ये  चार जिले शामिल है।  साथ ही कर्नाटक राज्य के गुलबर्गा व आंध्र प्रदेश के मेडक व रंगारेड्डी ये जिले शामिल है।  जल्द इन जिलों में लोकराज्य संस्था दवारा सर्वेक्षण किया जाएगा। राज्य में इस सर्वेक्षण की शुरुआत सोलापुर जिले से किया जाएगा।  यह जानकारी अध्यक्ष विजय जाधव (Vijay Jadhav) ने दी है।

सर्वे किये जाने वाले गांवों की संख्या तालुका स्तर पर

 

माळशिरस – 13
पंढरपुर – 18
मोहोल – 10
उत्तर सोलापुर – 12
अक्कलकोट – 9

 

 

Coronavirus | कोल्हापूर, सांगली ने बढ़ाई चिंता, संपूर्ण Lockdown का केंद्रीय टीम ने दी सलाह

Maharashtra Weather Update | अगले चार दिन कोल्हापुर, सातारा, पुणे में भारी बारिश की मौसम विभाग ने दी चेतावनी