Mumbai High Court News | मुंबई हाईकोर्ट के जज को लेकर फिसली वकील की जुबान; माइक्रोफ़ोन शुरू रहने से हुआ झोल

मुंबई : (Mumbai High Court News) मुंबई उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सारंग कोतवाल ने सोमवार को सुनवाई के दौरान एक वकील को फटकार लगाई। जब वीडियो कांफ्रेंसिंग (video conferencing) के माध्यम से सुनवाई चल रही थी तभी एक वकील ने जज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। (Mumbai High Court News) जैसे ही संबंधित वकील का माइक्रोफोन ऑन (Microphone on) रहने के कारण अदालत में उपस्थित सभी लोगों ने आवाज सुन ली। इसलिए न्यायाधीश कोतवाल ने संबंधित वकील को अच्छी खासी सुनाई। उल्लेखनीय है कि वकील के माफी मांगने के बाद भी जज ने माफी स्वीकार नहीं की।

इस बात से अनजान कि उनका माइक्रोफोन चालू था, संबंधित वकील ने मराठी में टिप्पणी की थी, ‘देखो कोतवाल की अदालत में कितनी भीड़ है’। जज सारंग कोतवाल वकील के बोलने की भावना को पहचान कर उस पर भड़क गए। जज कोतवाल ने पूछा कि उनका सहयोगी वकील कौन है? जांच करने को कहा। लेकिन तब तक संबंधित वकील लॉग आउट हो चुका था। लेकिन जज कोतवाल ने वकील को दोबारा लॉग इन करने पर मजबूर कर दिया।

इस समय वकील ने अपनी गलती के लिए माफी भी मांगी लेकिन जज ने उसे माफ नहीं किया। अदालत कक्ष में कुछ सरकारी अभियोजकों के साथ पुलिसकर्मी और कुछ अन्य लोग मौजूद थे। इस मौके पर जज ने कहा, कोर्ट में कौन उपस्थित रहेगा और मुझे कोर्ट में किसे अनुमति देनी है, यह मेरा विशेषाधिकार है। कानून के ज्ञान के साथ थोड़ा आचरण, शिष्टाचार, कोर्ट को संबोधित कैसे करना है, इन बातों को सीखने की जरूरत है, इन शब्दों में जज ने वकील के कान खींचे।

जज की फटकार के बाद वकील ने एक बार फिर माफी मांगी. लेकिन जज ने उनकी माफी स्वीकार किए बिना उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चल रही सुनवाई से हटा दिया।